मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur Crime News: अतिथि शिक्षिका को रीजॉइनिंग कराने के लिए प्राचार्य ने रखी जिस्मानी संबंध की डिमांड, छात्राओं पर भी बुरी नियत

Jabalpur Crime News: जबलपुर। प्रदेश के जबलपुर से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के बरगी नगर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के प्राचार्य पर एक महिला टीचर ने गंभीर आरोप लगाए हैं। टीचर ने आरोप लगाया...
09:35 PM Sep 09, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Jabalpur Crime News: जबलपुर। प्रदेश के जबलपुर से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के बरगी नगर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के प्राचार्य पर एक महिला टीचर ने गंभीर आरोप लगाए हैं। टीचर ने आरोप लगाया है कि प्रिंसिपल ने उससे शारीरिक संबंध बनाने की डिमांड की। वहीं, कई छात्राओं ने भी प्रिंसिपल और एक महिला टीचर पर गंभीर आरोप लगाए। पीड़िता ने मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी, कमिश्नर, कलेक्टर सहित कई जगह की है। इसके बाद भी आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। कुछ कांग्रेस नेताओं के साथ पीड़िता ने एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।

प्रिंसिपल और महिला टीचर पर आरोप

महिला ने एसपी ऑफिस जाकर मामले की शिकायत की। इसके अलावा कुछ छात्राओं ने भी प्रिंसिपल और महिला टीचर के खिलाफ प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। स्कूल में 12वीं कक्षा पढ़ने वालीं कई छात्राओं ने भी प्राचार्य के खिलाफ आरोप लगाया है कि परीक्षा फार्म से लेकर अन्य किसी भी काम के लिए जब प्राचार्य के पास जाओ तो वह अकेले में मिलने के लिए कहते हैं। (Jabalpur Crime News) स्कूल के प्राचार्य किशन रायखेड़े पर यहां की एक अतिथि शिक्षिका ने नये शिक्षा सत्र में रि-ज्वाईनिंग कराने के लिए जिस्मानी संबंध बनाने का दबाव बनाने की बात कही। पीड़ित अतिथि शिक्षिका का कहना है कि हर साल नए सत्र में स्कूल ज्वॉइनिंग के लिए अतिथि शिक्षिकों को प्राचार्य से अनुमोदन कराना होता है।

जब वह प्राचार्य किशन रायखेड़े से नए सत्र के लिए अनुमोदन की मांग को लेकर उनसे मिली तो प्राचार्य ने उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने की डिमांड कर दी। शिक्षिका का कहना है कि वह एक विधवा महिला है और एक बच्चे का लालन-पालन की उस पर जिम्मेदारी है। (Jabalpur Crime News) प्राचार्य उसकी इसी मजबूरी का फायदा उठाकर संबंध का दबाव बना रहा है। हालांकि, वह साल 2011 से ही बरगी नगर के इसी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हिन्दी साहित्य विषय छात्र-छात्राओं को पढ़ा रही हैं और उनका रिजल्ट बोर्ड परीक्षाओं सहित स्थानीय परीक्षाओं में 100 फीसदी उत्तीर्ण का है।

छात्राओं की अस्मत पर भी प्राचार्य की है गंदी नजर

प्राचार्य किशन रायखेड़े की गंदी नजर का शिकार केवल अतिथि शिक्षिका ही नहीं, बल्कि स्कूल की छात्राओं पर भी है। 12वीं कक्षा में प्राईवेट परीक्षा देने वाली छात्राओं ने भी प्राचार्य पर गंदी नजर और अश्लीलता के आरोप लगाए हैं। (Jabalpur Crime News) मीडिया के कैमरे का सामना करते हुए छात्रा ने खुलेआम कहा कि जब वह सहेली के साथ परीक्षा फार्म भरने के लिए प्राचार्य के पास गई तो प्राचार्य ने दो टूक कह दिया कि अकेले में मिलो। साथ में किसी को मत लेकर आया करो। कई छात्राओं ने इसकी जानकारी अपने अभिभावकों को दी, जिस पर अभिभावकों में भी प्राचार्य की करतूतों को लेकर गहरा आक्रोश है।

एसपी कार्यालय पहुंच कर जताया विरोध

प्राचार्य की इस तरह की करतूत की जानकारी एनएसयूआई और जिला कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा को मिलने के बाद कांग्रेस ने शिक्षिका, छात्राओं को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाया। (Jabalpur Crime News) एसपी कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया और उक्त प्राचार्य के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। एडिशनल एसपी सोनाली दुबे ने छात्रा और अतिथि शिक्षिका की शिकायत को गंभीरता से लिया। एएसपी सोनाली दुबे ने भरोसा दिलाया कि उनकी शिकायत पर जांच कराने के साथ साथ संबंधित के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग में भी स्कूल प्राचार्य के कृत्यों की जानकारी देकर विभागीय स्तर पर एक्शन लिया जाएगा।

शिक्षा विभाग में बदनामशुदा है प्राचार्य

प्राचार्य किशन रायखेड़े पर ये गंभीर आरोप पहली बार नहीं लगे है। जिस्मानी संबंध बनाने के लिये प्राचार्य का दबाव झेल रही शिक्षिका का आरोप है कि इससे पहले भी रायखेड़े पर कई गंभीर आरोप लग चुके है और कार्रवाई भी की जा चुकी है। बरगी स्कूल में पदस्थापना से पहले वह शुकरी संकुल में पदस्थ रहे, जहां भ्रष्टाचार सहित कई गंभीर आरोपों के चलते उन पर एफआईआर दर्ज की गई और उन्हें निलंबित भी किया गया था।

यह भी पढ़ें: Maggi Noodles Insects: युवक ने मैगी को बर्तन में डाला तो तैरने लगे जिंदा कीड़े, फूड सेफ्टी ऑफिसर लेंगे सेंपल

यह भी पढ़ें: Parisiman Aayog: एमपी में बदलेगा जिलों का नक्शा, कांग्रेस ने जताया विरोध

Tags :
Allegations by StudentsDemands Physical RelationsFemale Teacherguest teacherJabalpur Crime NewsJabalpur newsjabalpur news in hindimadhya pradesh crime newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Jabalpur Bargi Nagar School Principal Sexual Harassment AllegationsMP Latest NewsMP newsPolice investigationPrincipal demands physical relationshipएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article