मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur Crime News: ग्रामीणों में आपसी विवाद पर चले पथराव, पुलिस कर्मियों ने बचाई जान

Jabalpur Crime News: जबलपुर। जिले के कोनी गांव में दो पक्षों में मामूली सी मारपीट पर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि पथराव होने लगा।
04:08 PM Nov 02, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Jabalpur Crime News: जबलपुर। जिले के कोनी गांव में दो पक्षों में मामूली सी मारपीट पर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि पथराव होने लगा। देखते ही देखते दोनों पक्षों के विवाद में सैकड़ों ग्रामीण एक दूसरे पर पथराव करने लगे। ग्रामीणों के बीच विवाद की सूचना मिलने पर पहुंची डॉयल-100 पुलिस वालों को भी ग्रामीणों ने घेर लिया, जिस पर पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर फोर्स बुलाना पड़ा। मौके पर पाटन और कटंगी थाना का पुलिस फोर्स पहुंचा, तब हालात पर काबू पाया जा सका। पत्थरबाजी में करीब दर्जन भर लोग घायल हुए। जिन्हें इलाज के लिए पाटन और मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

चौधरी-बर्मन समाज में आपसी विवाद

जबलपुर का कोनी गांव शनिवार को दो जाति के वर्ग के लोगों के आपसी झगड़े में इस कदर उफना कि देखते ही देखते गांव के सैकड़ों लोग एक दूसरे पर हमला करने लगे। कोई लाठी डंडे लेकर हमला करने दौड़ा तो कोई पत्थर बरसाता नजर आया। कोनी गांव में जैसे ही बवाल के बिगड़ते हालात बने। मौके पर पुलिस फोर्स को मोर्चा संभालना पड़ा। दरअसल, शनिवार को राज चौधरी बस्ती की किराना दुकान में सामान ले रहा था। तभी बर्मन समाज के युवकों ने विवाद करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी।

राज घर पहुंचा और परिवार एवं चौधरी बस्ती में लोगों से मारपीट की जानकारी दी। इससे चौधरी समाज के करीब दो दर्जन लोगों ने गाली-गलौज करते हुए बर्मन समाज के घरों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। फिर क्या था, बर्मन समाज के लोगों ने भी लाठी-डंडों के साथ-साथ पथराव शुरू कर दिया। देखते ही देखते गांव में बर्मन और चौधरी जाति के सैकड़ों लोग एक दूसरे पर डंडो, ईंट और पत्थरों से हमला करने लगे। जिसमें दोनों पक्षों के करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए। इसमें 2 ग्रामीणों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। कोनी गांव में बर्मन और चौधरी समाज में विवाद नया नहीं हैं। इससे पहले भी दोनों जाति वर्ग में कई बार संघर्ष के हालात बन चुके हैं।

पुलिस अधिकारियों ने गांव पहुंचकर स्थिति संभाली

ग्रामीणों के बीच आपस में विवाद की सूचना मिलने पर मौके पर डायल 100 पुलिस पार्टी गांव पहुंची। ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने उलटे पुलिस पार्टी को घेर लिया। बचने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर फोर्स की मांग की, जिस पर कंट्रोल रूम से तत्काल पाटन और कटंगी थाने से पुलिस फोर्स भेजने पर पुलिस बल ने हंगामा कर रहे ग्रामीणों को बल पूर्वक खदेड़ा। घटना की सूचना मिलने पर एडीशनल एसपी, एसडीओपी सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी।

एहतियात के लिए गांव में पुलिस फोर्स तैनात

पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के मुताबिक ऐहतियातन गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है, जो चौधरी और बर्मन बस्ती के साथ साथ गांव में पेट्रोलिंग करते हुए जमा हैं। ग्रामीणों को बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने काउंटर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पत्थरबाजी में घायल हुए लोगों को पाटन स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज करवावे के लिए भर्ती कराया गया जबकि कुछ घायलों को इलाज के लिए मेडिकल हॉस्पिटल भेजा गया।

यह भी पढ़ें:

MP Government Job Vacancy:दिवाली से पहले मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी, इस विभाग में 4300 पदों पर बम्पर भर्ती

MP News: खजुराहो में रोंगटे खड़े कर देने वाला युवक से मारपीट का वीडियो वायरल, विदिशा में तलवार लहराना पड़ा भारी

Tags :
Crime NewsDispute over casteismJabalpur Crime NewsJabalpur newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsstones pelted among villagersएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article