मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur Cyber Crime: साइबर ठगी का नया खेल, 20 हजार में बैंक खाता किराए पर देकर लगाया 19.5 लाख का चूना

Jabalpur Cyber Crime जबलपुर: डिजिटल अरेस्ट और लगातार बढ़ती साइबर ठगी की वारदातों के बीच जबलपुर स्टेट साइबर टीम ने साइबर ठगी के नए खेल का पर्दाफाश (Share Trading Cyber Fraud) किया है। शातिर ठगों ने शेयर ट्रेडिंग के...
11:19 AM Dec 02, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Jabalpur Cyber Crime जबलपुर: डिजिटल अरेस्ट और लगातार बढ़ती साइबर ठगी की वारदातों के बीच जबलपुर स्टेट साइबर टीम ने साइबर ठगी के नए खेल का पर्दाफाश (Share Trading Cyber Fraud) किया है। शातिर ठगों ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर साढ़े 19 लाख रुपए का चूना लगाया है। स्टेट साइबर टीम ने साढ़े 19 लाख की ठगी का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के एक सदस्य को राजस्थान से धर दबोचा है। पूरा मामला क्या है जानकर पांव तले जमीन खिसक जाएगी।

सतना के कारोबारी को राजस्थान के ठग ने बनाया शिकार!

स्टेट साइबर टीम के अनुसार, सतना जिले के भरहुत नगर के रहने वाले कारोबारी दीपांशु गुप्ता साइबर ठगों के सोशल मीडिया पर शेयर ट्रेडिंग में रुपए लगाने पर दोगुना मुनाफा कमाने का विज्ञापन देखकर झांसे (Jabalpur Cyber Crime) में आ गए। जालसाज ठगों ने दीपांशु को फंसाने और भरोसा में लेने के लिए पहले 5 से 10 हजार रुपए ऑनलाइन इनवेस्ट करवाकर एक ऐप डाउनलोड कराया।

शेयर ट्रेडिंग के नाम पर साढ़े 19 लाख की ठगी

इस ऐप में दीपांशु द्वारा शेयर में लगाई गई रकम दो से तीन गुना ज्यादा दिखने लगी। लालाच में आकर दीपांशु ने जैसे-जैसे इन्वेस्टमेंट में रकम बढ़ाई, उसका मुनाफा कई गुना बढ़ता गया। जैसे ही रकम बढ़ी, तो उसे विथड्रॉल करने के एवज में साइबर ठगों ने दीपांशु से कई किस्तों में 19 लाख 50 हजार रुपए ऐंठ लिए। जब दीपांशु को साइबर ठगी का एहसास हुआ तो पांव तले जमीन खिसक गई। 19.50 लाख रुपए की ठगी का शिकार बने दीपांशु ने मामले की शिकायत जबलपुर स्टेट साइबर सेल में की।

ठगों ने 20 हजार में किराए पर लिया बैंक अकाउंट

वहीं, शिकायत मिलने पर साइबर टीम ने उस बैंक अकाउंट को खंगालना शुरू किया, जिसमें रुपए ट्रांसफर की गई थी। जिस अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हुए वह राजस्थान के अलवर जिले के ग्राम कानी तिगांव के रहने वाले विकास यादव (Cyber fraud arrested from Alwar) के नाम पर मिला। इसके बाद जबलपुर से एक टीम आरोपी विकास के घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर जबलपुर ले आई।

किराए पर बैंक अकाउंट लेकर ठगी का नया खेल

विकास यादव के अकाउंट में 10 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन भी मिला है। पूछताछ में विकास ने खुलासा किया कि एक व्यक्ति ने उससे 20 हजार रुपए महीने पर बैंक अकाउंट किराए पर लिया है। इसके अलावा साइबर ठगों ने उससे कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवा लिए, जिसकी मदद से तीन अलग-अलग बैंकों में खाते खोले गए हैं। पासबुक, चेकबुक से लेकर एटीएम और सभी तरह के दस्तावेज गिरोह के सदस्यों ने अपने पास रख लिए और खाते को वही ऑपरेट कर रहे थे। साइबर टीम अब उन साइबर ठगों की तलाश में जुटी है, जिन्होंने विकास का बैंक खाता खुलवाया और रुपयों का लेनदेन किया है। फिलहाल इस पूरे मामले में आगामी तफ्तीश जारी है।

ये भी पढ़ें: Jabalpur Love Jihad: अब जबलपुर में लव जिहाद, हुसैन ने राहुल बन युवती की लूटी अस्मत, शादी के नाम पर दिया धोखा

ये भी पढ़ें: Lawrence Bishnoi Gang से जुड़े तीन बदमाश गिरफ्तार, शराब का ट्रक लूटने की फिराक में थे

Tags :
Cyber Crime in JabalpurCyber fraud arrested from AlwarCyber Fraud in SatnaJabalpur Cyber CrimeJabalpur Cyber Crime BranchJabalpur State Cyber ​​TeamShare Trading Cyber FraudShare Trading FraudShare Trading Fraud arrestedShare Trading Fraud in alwarजबलपुर में साइबर क्राइमजबलपुर साइबर फ्रॉडजबलपुर स्टेट साइबर सेलशेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगीसतना साइबर फ्रॉड

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article