Jabalpur Cylinder Blast: एक के बाद एक सिलेंडर ब्लास्ट से दहला रांझी क्षेत्र, लाखों का सामान हुआ स्वाहा

Jabalpur Cylinder Blast: जबलपुर। शहर की रांझी सुभाष नगर बस्ती में सोमवार को सिलसिलेवार एक के बाद एक ब्लास्ट हुए। ब्लास्ट की आवाज से पड़ोसी सहम गए।
jabalpur cylinder blast  एक के बाद एक सिलेंडर ब्लास्ट से दहला रांझी क्षेत्र  लाखों का सामान हुआ स्वाहा

Jabalpur Cylinder Blast: जबलपुर। शहर की रांझी सुभाष नगर बस्ती में सोमवार को सिलसिलेवार एक के बाद एक ब्लास्ट हुए। ब्लास्ट की आवाज इतनी जोरदार थी कि आस पास के लोग सहम गए। ब्लास्ट किसी गोला बारूद में नहीं बल्कि गैस सिलेंण्डरों में हुआ। जिनके घर में आग लगने और सिलेण्डर में ब्लास्ट हुआ, वह परिवार रिश्तेदारी में कटनी गया था।

आग में गृहस्थी जलकर स्वाहा

जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में रहने वाले कृष्णा मोहले के सूने घर में सोमवार की सुबह भीषण आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से लगी आग में टीवी, फ्रिज, कूलर सहित घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर तबाह हो गया। इतना ही नहीं आग ने घर में रखे गैस सिलेंण्डरों को भी अपनी जद में ले लिया और एक के बाद एक दो गैस सिलेण्डरों में तेज धमाके के साथ ब्लास्ट होने से पूरा मोहल्ला दहल गया। हादसे के वक्त कृष्णा मोहले का पूरा परिवार रिश्तेदारी में कटनी में गया था।

पड़ोसियों ने परिवार को दी सूचना

सुभाष नगर बस्ती में गैस सिलेंण्डरों में ब्लास्ट के साथ ही घर में भीषण आग लगी थी। पड़ौसियों ने तत्काल फायर ब्रिगेड, रांझी पुलिस और कृष्णा मोहले को सूचना दी। पुलिस के साथ-साथ मौके पर फायर बिग्रेड की 4 गाड़ियां पहुंची। भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर तबाह हो चुका था।

फायर ब्रिगेड पहुंचने में हुई दिक्कत

सुभाष नगर के रहवासी क्षेत्र में जिस घर में आग लगी, वहां की सड़कें बेहद सकरी थीं। इसके कारण फायर ब्रिगेड वाहन को मौके पर पहुंचने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। गली में कई घरों की छज्जा आगे बढ़ी तो कहीं रैंप के कारण नाली और सड़क सकरीं होने से परेशानी आई। दो कमरों के मकान में भड़की आग ने इलेक्ट्रिक उपकरण के साथ ब्लास्ट में क्षतिग्रस्त दो गैस सिलेण्डर मिले।

ये भी पढ़ें: जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में भीषण धमाका, 2 कर्मचारियों की दर्दनाक मौत, कई गंभीर रूप से घायल

ये भी पढ़ें: Khamaria Ordnance Factory: आयुध निर्माणी खमरिया में विस्फोट, डेटोनेटर में ब्लास्ट से कर्मचारी घायल

Tags :

.