Jabalpur Electricity Controversy: बीजेपी नेताओं ने की बिजली विभाग में तोड़फोड़, बढ़े हुए बिल से थे नाराज
Jabalpur Electricity Controversy: जबलपुर। शहर में स्मार्ट मीटर बिल को लेकर विजयनगर विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री के ऑफिस में बुधवार को भारी हंगामा हुआ। भाजपा अध्यक्ष प्रभात साहू, विधायक अभिलाष पांडे समेत कई पार्षद मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने की कोशिश की।
ज्यादा बिजली बिल से गुस्सा
जानकारी के मुताबिक, हंगामा करने वालों का कहना है कि पहले बिल 100 से 300 रूपए तक आता था। जबकि, वर्तमान में बिल एक हजार से अधिक आता है। बढ़ते हुए बिल से लोगों में काफी नाराजगी बनी हुई है। विद्युत विभाग के कार्यालय में उपभोक्ताओं द्वारा बढ़े हुए बिल को लेकर असंतोष जताया जा रहा था। इसी दौरान भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और उन्होंने ऑफिस में तोड़फोड़ शुरू कर दी। (Jabalpur Electricity Controversy)
बिजली विभाग ने काटे 10 हजार कनेक्शन
ऐसी चर्चा भी है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यपालन यंत्री से मारपीट भी की। हालात काबू से बाहर होते देख पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और हंगामा करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया। बिजली विभाग ने बिल वसूली को लेकर सख्ती बरती थी। 10 हजार उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए गए थे। इसी बात से नाराज होकर लोगों ने बिजली विभाग में जाकर तोड़फोड़ कर दी।
भाजपा नेताओं ने किया हंगामा
बड़े हुए बिलों को एडजस्ट कराने के लिए एमपीएसईबी के ऑफिस जाकर जमकर बवाल काटा। कार्यालय में पदस्थ कार्यपालन यंत्री इमरान खान से धक्का मुक्की भी की और टेबल पलटा दी। बड़ी संख्या में लोग बिजली विभाग कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। मौके पर स्थानीय विधायक अभिलाष पांडे और बीजेपी के अन्य नेता भी पहुंचे।