मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Global Investors Summit: बियोंड स्टूडियो करेगा MP में 3 हजार करोड़ निवेश, जबलपुर फिल्म सिटी में एक लाख युवाओं को रोजगार

​​Jabalpur Film City Beyond Studio जबलपुर: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से मध्य प्रदेश की मोहन सरकार को विशेष उम्मीदें हैं। पर्यटन में सफलता की नई ऊंचाई छूने वाला मध्य प्रदेश अब निवेश के क्षेत्र में भी नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा...
10:53 AM Feb 19, 2025 IST | Amit Jha

Jabalpur Film City Beyond Studio जबलपुर: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से मध्य प्रदेश की मोहन सरकार को विशेष उम्मीदें हैं। पर्यटन में सफलता की नई ऊंचाई छूने वाला मध्य प्रदेश अब निवेश के क्षेत्र में भी नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। जबलपुर में बन रही फिल्म सिटी 80 हजार से लेकर एक लाख युवाओं को रोजगार प्रदान करेगी। 24 और 25 फरवरी को भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit 2025) में जबलपुर की बियोंड स्टूडियो प्रदेश सरकार के साथ 3000 करोड़ रुपए का अनुबंध कर रही है। आइए विस्तार से जानते हैं, इस करार से क्या लाभ होने वाला है।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बियोंड स्टूडियो करेगा 3000 करोड़ रुपये का अनुबंध

एंटरटेनमेंट का नया हब बन रहे मध्य प्रदेश में कई स्थल फिल्म निर्माताओं की पसंद बन गए हैं। इनमें भोपाल, चंदेरी और जबलपुर में पिछले कुछ वर्षों में कई फिल्में बनी हैं। सिर्फ जबलपुर में 2 साल में पचास से अधिक फिल्मों का निर्माण हुआ है। तेलुगू सिनेमा जगत के निर्माताओं की जबलपुर की लोकेशन में दिलचस्पी, जबलपुर में फिल्म सिटी बना रहे बियोंड स्टूडियो के प्रयास पर कलेक्ट्रेट के निवेश प्रोत्साहन केंद्र में परिचर्चा आयोजित की गई।

जबलपुर में प्राकृतिक आकर्षण

फेडरेशन ऑफ मध्य प्रदेश चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष हिमांशु खरे से बातचीत के दौरान जबलपुर पुरातत्व पर्यटन और संस्कृति परिषद के सीईओ हेमंत सिंह ने कहा, "जबलपुर में जो प्राकृतिक आकर्षण (Jabalpur Film City Beyond Studio) है, वह प्रदेश में कहीं नहीं दिखता। फिल्म सिटी की परिकल्पना को लेकर कार्य लंबे समय से चल रहा था, जिसे बियोंड स्टूडियो ने साकार किया और इसके फाउंडर भारत भूषण ने जबलपुर में एक पूरी फिल्म की शूटिंग पूरी की। इसके बाद भारत के साथ फिल्म सिटी के निर्माण का कार्य आरंभ हुआ। फिल्म उद्योग को गति देना बड़ी बात है, जिसके लिए शासन पूर्ण सहयोग कर रहा है।"

GIS में बियोंड स्टूडियो कर रहा करार

हेमंत सिंह ने कहा कि फिल्म सिटी एक विस्तृत परियोजना है, जिसका कार्य विदेशी निर्माताओं को ध्यान में रखकर (Foreign filmmakers in Jabalpur) किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फिल्म सिटी राज्य की आय में वृद्धि करने वाली होगी। इसके साथ ही यह उद्योग स्थापित करने वालों का मार्गदर्शन करेगी। फिल्म सिटी की योजना के सफल साकार होने के लिए लंबा समय लगा। उन्होंने बताया कि 2 साल में लगभग पचास फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। यह फिल्म निर्माताओं का जबलपुर में बढ़ रहा विश्वास है। उन्होंने कहा कि आईटीसी के होटल खुलने के बाद अब आतिथ्य विश्व स्तरीय हो गया है। जीआईएस में बियोंड स्टूडियो करार कर रहा है।

होटल मैनेजमेंट के छात्रों के लिए रोजगार

वहीं, आईटीसी के वेलकम होटल के संस्थापक और चेयरमैन राजेश जैन पिंकी ने कहा कि फाइव स्टार होटल में विश्व स्तरीय सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से आईटीसी के वेलकम होटल शुरुआत की गई है। इससे होटल प्रबंधन के छात्रों को रोजगार का अवसर मिलेगा। फिल्म सिटी से जुड़े लोगों के सत्कार के लिए आईटीसी का यह होटल मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि जबलपुर कला के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। इसके साथ ही उन्होंने फाइव स्टार होटल को लगभग विभिन्न तरह की 40 अनुमतियां प्राप्त करने की कवायद को भी कम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि फ्लाइट कनेक्टिविटी बढ़ाने की जरूरत है।

फिल्मों की शूटिंग के बाद जबलपुर में बढ़ेगा पर्यटन 

वरिष्ठ डॉक्टर और जबलपुर हॉस्पिटल के संचालक डॉ. राजेश धीरावाणी ने कहा, "फिल्म सिटी के निर्माण से जबलपुर की ब्रांडिंग होगी। मनोरंजन के साधनों की कमी के कारण बच्चे बाहर जा रहे हैं, कुछ इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप हो जाए तो यहां रोजगार मिल सकेगा। फिल्म सिटी के लिए यहां का प्राकृतिक सौंदर्य सहायक होगा और फिल्मों की शूटिंग के बाद जबलपुर का पर्यटन बढ़ेगा। जबलपुर कलाकारों की खान है, नगर की इन सभी प्रतिभाओं को प्लेटफॉर्म मिलेगा।"

टूरिस्ट इन ट्रांजिट बनकर रह गया था जबलपुर!

नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज ने कहा कि निगम ने एशिया का सबसे बड़ा अर्बन फॉरेस्ट विकसित कर दिया है ।अब इसका उपयोग फिल्म निर्माण भी कर सकते हैं। फिल्म सिटी के सभी निर्माण कार्यों में नगर निगम का सहयोग रहेगा। वहीं, फेडरेशन ऑफ मध्य प्रदेश चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष हिमांशु खरे ने कहा कि जबलपुर टूरिस्ट इन ट्रांजिट बनकर रह गया था, लेकिन अब पर्यटन विकास और फिल्म सिटी नगर को देश में नई पहचान दिलाएंगे।

(जबलपुर से डॉ सुरेंद्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: MP Govt Policies: पीएम मोदी के दौरे से पहले मोहन कैबिनेट ने 7 नई पॉलिसी को दी मंजूरी, MP बनेगा बिजनेस हब

ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की मुश्किलें बढ़ीं, सौरभ शर्मा मामले में कांग्रेस ने लोकायुक्त से की FIR दर्ज कर आरोपी बनाने की मांग

Tags :
Beyond StudioForeign filmmakers in JabalpurGlobal Investors SummitGlobal Investors Summit 2025global investors summit 2025 NewsGlobal Investors Summit in BhopalInvest in MPJabalpur Film CityJabalpur Film City Beyond StudioMP CM Mohan YadavMP EmploymentMP Global Investors SummitTourism in Jabalpurग्लोबल इन्वेस्टर्स समिटजबलपुर फिल्म सिटीबियोंड स्टूडियोभोपाल ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिटमध्य प्रदेस में रोजगार

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article