मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur Film City: जबलपुर में बनेगी फिल्म सिटी, एमपी में होगी फिल्मों की शूटिंग

राना दग्गुबाती ने लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह को भी विशेष तौर पर धन्यवाद देते हुए कहा कि मंत्री राकेश सिंह ने दक्षिण भारतीय सिनेमा जगत के कलाकारों और निर्माताओं को जो सहयोग दिया है, वह अमूल्य है।
02:07 PM Mar 02, 2025 IST | Sunil Sharma

Jabalpur Film City: जबलपुर। मध्य प्रदेश का जबलपुर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा शक्ति केंद्र बनने की राह पर है। यह बात बाहुबली फेम राना दग्गुबाती ने कही। वीडियो संदेश के माध्यम से उन्होंने कहा कि वह इस सिनेमाई यात्रा को देखने के लिए उत्साहित हैं। फिल्म बाहुबली में भल्लालदेव की भूमिका निभाने वाले राना ने कहा कि वह मध्य प्रदेश के विकास के लिए अच्छी नीतियों के निर्माण विशेष तौर पर फिल्म नीति को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बहुत धन्यवाद देते हैं। इसके अलावा उन्होंने लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह को भी विशेष तौर पर धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि मंत्री राकेश सिंह ने दक्षिण भारतीय सिनेमा जगत के कलाकारों और निर्माताओं को जो सहयोग दिया है, वह अमूल्य है। इस अवसर पर मंत्री राकेश सिंह ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए जानकारी दी।

जबलपुर फिल्म सिटी से साउथ फिल्म इडंस्ट्री को होगा फायदा

वीडियो संदेश में तेलुगू अभिनेता वेंकटेश के बड़े भाई और अभिनेता राना दग्गुबाती के पिता तथा दक्षिण भारतीय निर्माता परिषद के अध्यक्ष डी. सुरेश बाबू ने कहा कि वह जबलपुर फिल्म सिटी के निर्माण के लिए कठिन परिश्रम कर रहे पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव तथा मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड प्रमुख शिव शेखर शुक्ला तथा इस फिल्म सिटी के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे बियोंड स्टूडियो के भारत भूषण को शुभकामना देते हैं। राना दग्गुबाती ने कहा कि यह अविश्सनीय प्रतीत हो रहा है कि किस प्रकार मध्य प्रदेश फिल्म उद्योग के लिए विशेष तौर पर दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्रीज के लिए सहायक बन रहा है।

जबलपुर फिल्म सिटी के निर्माण के लिए राना दगुग्बाती ने दी बधाई

जबलपुर में बनने वाली फिल्म सिटी को लेकर राना दग्गुबाती ने कहा कि इस फिल्म सिटी (Jabalpur Film City) के निर्माण से फिल्म उद्योग, विशेष रूप से दक्षिण भारतीय फिल्म निर्माताओं को लाभ होगा। सुरेश बाबू ने कहा कि उन्होंने मध्य प्रदेश में आनंदी सिने आर्टस के साथ मिलकर फिल्म अहिंसा की शूटिंग पूरी की और मध्य प्रदेश में हमारा अनुभव बहुत अच्छा रहा। राना दग्गुबाती ने कहा वह पूरे मध्य प्रदेश को शुभकामना देते हैं, विशेष रूप से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को जिन्होंने बदलते मध्य प्रदेश के लिए विभिन्न सेक्टरों में बेहतरीन नीतियों को खास तौर फिल्म नीति का निर्माण किया।

एक फिल्म हो चुकी है शूट, जल्द दूसरी का होगा निर्माण

जबलपुर पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद (JATCC) के सीइओ हेमंत सिंह ने बताया कि जबलपुर में फिल्म सिटी (Jabalpur Film City) के लिए वह सभी आधारभूत ढांचा उपलब्ध है जो जरूरी होता है। प्रशासन फिल्म निर्माताओं को हर तरह से सहयोग करने के लिए तत्पर है। बियोंड स्टूडियोज के एमडी भारत भूषण ने कहा कि वह एक फिल्म जबलपुर में शूट कर चुके हैं जो जल्द रिलीज होगी। इस फिल्म में प्रदेश के दो हजार लोगों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि नर्मदे नाम की फिल्म का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी लॉन्चिंग लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने नर्मदा प्रकटोत्सव पर की थी। अपने 1 मिनट 16 सेकंड के वीडियो में राणा ने जय महाकाल तथा डी सुरेश ने नर्मदे हर का जयघोष लगाया।

(जबलपुर से डॉ. सुरेंद्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Afeem Kheti in MP: वैज्ञानिकों ने बनाई मल्टीकलर फूलों वाली अफीम की नई किस्म, फसल बढ़ेगी और दवाइयां भी होंगी ज्यादा प्रभावी

Mahakaleshwar Temple: भगवान श्री महाकालेश्वर ने पंच मुखारविंद स्वरूप में दर्शन दिए, वर्ष में एक बार होते हैं ऐसे दर्शन

Gwalior News: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, MP की जीवाजी यूनिवर्सिटी से संबद्ध सभी कॉलेजों की जांच करेगी EOW

Tags :
ahinsa movieanandi cine artsBahubali actor rana daggubatiBeyond StudiosBollywood film industryD Suresh BabuJabalpur Film CityJabalpur Film City newsJATCCMP CM Mohan YadavNarmde moviePWD Minister Rakesh SinghRana DaggubatiSouth Film Industry

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article