Jabalpur Fire News: मरीज लेकर आ रही बोलेरो कार में लगी आग, बाल-बाल बचे सवार
Jabalpur Fire News: जबलपुर। जबलपुर के कटंगी रोड़ स्थित प्रज्ञाधाम आश्रम के पास शुक्रवार को एक बोलेरो कार में अचानक आग भड़क गई। देखते ही देखते कार धूं-धूं कर जलने के साथ ही आग के गोले में तब्दील हो गई। बोलेरो कार में दमोह जिले के कुछ लोग मरीज का इलाज कराने के लिए जबलपुर लेकर आ रहे थे। गनीमत रही कि समय रहते कार चालक और कार में सवार लोगों ने बाहर निकलकर जान बचाई, लेकिन आग में कार पूरी तरह जलकर तबाह हो गई।
चलती कार में अचानक निकलने लगा धुआं
चश्मदीदों के मुताबिक कटंगी थाना क्षेत्र के प्रज्ञाधाम के पास तेज रफ्तार बोलेरो कार में अचानक धुआं निकलने लगा। कार ड्राइवर ने तत्काल सतर्कता दिखाते हुए कार को सड़क किनारे पार्क किया और बोनेट खोकर देखा तो इंजन के पास से तेजी से धुआं का गुबार उठने लगा। ड्राइवर ने देर किये बिना कार में सवार मरीज सहित अन्य परिजनों को बाहर निकला और कार से कुछ ही दूर खड़े हुये तभी कार में आग (Jabalpur Fire News) लग गई और देखते ही देखते कार में आग तेजी से फैली और आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया।
फायर ब्रिगेड की गाड़ी से किया आग को काबू
कटंगी थाना पुलिस के मुताबिक प्रज्ञाधाम आश्रम के पास बोलेरो कार में आग लगे होने की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को दी। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। फायर फाईटर के मुताबिक उन्हें फोन पर सूचना मिली थी कि एक काली कार में आग लगी है। सूचना मिलते ही टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया लिया गया। वहीं कार में सवार मरीज को प्राथमिक उपचार के लिए बाइक से कटंगी अस्पताल भेजा गया, जहां से 108 एम्बुलेंस की मदद से परिवारजन उसे जबलपुर ले गए। अग्निहादसे की भीषणता को देखकर हर कोई हैरान था और भगवान का शुक्र मना रहे थे कि हादसे (Jabalpur Fire News) में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई।
(जबलपुर से डॉ. सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
MP Farmer News: किसानों से सरकार MSP पर नहीं खरीदेगी फसल, अब क्या होगा भारतीय किसान संघ का अगला कदम?