Jabalpur Gangrape Case: हाईवे पर फर्राटे भरती कार में युवती के साथ गैंगरेप, आरोपियों में एक डॉक्टर भी
Jabalpur Gangrape Case: जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक डॉक्टर एवं स्पा सेंटर के संचालक द्वारा चलती कार में गैंगरेप की घटना को अंजाम देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हाईवे पर चलती कार में दरिंदों ने युवती को हवस का शिकार बनाया और फिर रात में सुनसान रोड़ के किनारे युवती को छोड़ कर भाग निकले। पीड़ित युवती ने किसी तरह नजदीकी थाने में पहुंचकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जीरो में कायमी के बाद केस डायरी संबंधित थाने में भेज दी। मामले में पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुये जांच-पड़ताल के बाद न केवल दोनों बलात्कारी आरोपियों को दबोच लिया, बल्कि वारदात में इस्तेमाल लग्जरी कार भी जप्त कर ली है।
हाईवे पर फर्राटे भरती कार में गैंगरेप
जबलपुर के बरेला थाना क्षेत्र के एकता मार्केट पचरीसा होटल के पास सफेद रंग की क्रेटा कार में सवार दो युवकों ने बाईपास रोड़ में रात करीब साढ़े 8 एक युवती को उठाया और चलती कार में उसके साथ गैंगरेप को अंजाम दिया। युवती के साथ दोनों ही युवक हाईवे पर लग्जरी कार में फर्राटे भरते हुये बारी-बारी से बलात्कार करते रहें। जब दोनों दरिंदों की हवस की चाह पूरी हो गयी तो युवती को सुनसान जगह पर रोड़ किनारे छोड़कर भाग निकले।
नजदीकी थाने में जीरो में हुई कायम, रेप के दोनों आरोपी गिरफ्तार
चलती कार में हाईवे पर बलात्कार की सनसनीखेज वारदात (Jabalpur Gangrape Case) का खुलासा उस वक्त हुआ जब पीड़ित युवती घटना के बाद किसी तरह गोराबाजार थाने पहुंची और पुलिस को आपबीती बताई। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुये गोराबाजार थाना पुलिस ने जीरों में कायमी की और केस डायरी बरेला थाने भेज दी, क्योंकि घटना बरेला थाना क्षेत्र में हुई थी। बरेला पुलिस ने गैंगरेप के दोनों आरोपी मोहित कुमार साहू और दीपक पटेल की गिरफ्तारी के बाद जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया, जहं कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। पुलिस ने हाईवे पर चलती कार में गैंगरेप को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई सफेद रंग की क्रेटा कार को भी जप्त कर लिया है।
रेप के आरोपियों में एक डॉक्टर और दूसरा स्पा सेंटर संचालक
बरेला थाना पुलिस ने पीड़ित युवती की मेडिकल जांच एवं बयान के साथ ही डॉक्टर से रेप की पुष्टि की रिपोर्ट मिलते ही मामले की गहनता से जांच-पड़ताल की। पीड़िता की रिपोर्ट पर दो युवकों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कर हाईवे घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। बरेला थाना प्रभारी विजय कुमार विश्वकर्मा के मुताबिक पीड़िता की रिपोर्ट और मामले (Jabalpur Gangrape Case) की संवेदनशीलता को देखते हुये जांच-पड़ताल की गई।
जांच के दौरान वारदात में इस्तेमाल सफेद रंग की क्रेटा कार की पहचान के साथ-साथ वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों की शिनाख्त की गई। पुलिस ने शिनाख्ती करते हुये दोनों आरोपी मोहित कुमार साहू और दीपक पटेल को गैंगरेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों आरोपियों से घटना के संदर्भ में पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि एक डॉक्टर है और दूसरा आरोपी स्पा सेंटर का संचालक है। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: