मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur Godown Blast: कबाड़ गोदाम में रखे डिफ्यूज बम ब्लास्ट से एक कर्मचारी की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे आई समेत कई अधिकारी

Jabalpur Godown Blast: जबलपुर। शहर में एक कबाड़ गोदाम में ब्लास्ट होने से एक कर्मचारी की मौत हो गई। विस्फोट से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना आधारताल औद्यौगिक क्षेत्र की बताई जा रही है। विस्फोट की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे...
05:45 PM Jul 18, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Jabalpur Godown Blast: जबलपुर। शहर में एक कबाड़ गोदाम में ब्लास्ट होने से एक कर्मचारी की मौत हो गई। विस्फोट से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना आधारताल औद्यौगिक क्षेत्र की बताई जा रही है। विस्फोट की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। सूचना मिलते ही आईजी सहित कई आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम और बम स्क्वॉड दस्ते को मौके पर बुलाया गया। बताया जा रहा है कि आयुध फैक्ट्री का कबाड़ खाली कराया जा रहा था।

ऐसे हुआ हादसा

बता दें कि यह कबाड़ रायपुर के एक ठेकेदार से खरीदा गया था। इन पेटी में आर्मी के डिफ्यूज बम रखे हुए थे। कर्मचारी बॉक्स को स्क्रैप के लिए लेकर गया और बॉक्स को कंप्रेश करने के दौरान विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि पास में काम कर रहा कर्मचारी राजा चौधरी इसकी चपेट में आ गया। लोहे के टुकड़े लगने से वह बुरी तरह जख्मी हो गया। हादसे के बाद गोदाम के मालिक ने जल्दी से कार निकाली और कर्मचारी को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। (Jabalpur Godown Blast)

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

कबाड़ गोदाम में विस्फोट की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। सीसीटीवी वीडियों में साफ नजर आ रहा है कि विस्फोट के बाद कबाड़ गोदाम के कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। सभी ने आनन-फानन में भागकर जान बचाई। पुलिस आईजी अनिल सिंह कुशवाहा और एसपी आदित्य प्रताप सिंह के मुताबिक कबाड़ गोदाम के मालिक कपिल जैन ने कबाड़ रायपुर के एक ठेकेदार से पेटी कांट्रैक्ट के तहत खरीदा है।

रायपुर से ट्रक में भरकर कल ही कबाड़ आया है। जिन पेटी में विस्फोट हुआ उसमें आर्मी के डिफ्यूज बम थे। लिहाजा जबलपुर पुलिस अब रायपुर के ठेकेदार से भी संपर्क कर रही है। यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि पेटी कॉन्ट्रैक्ट में आखिर कैसे आर्मी के डिफ्यूज बमों को बेचा जा रहा है। फिलहाल गोदाम को सील कर दिया गया है। (Jabalpur Godown Blast)

जबलपुर स्थित सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपो के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया है। वहीं, घटना के बाद बम स्क्वाड टीम ने पूरे गोदाम की जॉच की है। इसके साथ पुलिस ने गोदाम मालिक कपिल जैन और उसके भाई को विस्फोट में कर्मचारी की मौत के बाद गिरफ्तार कर लिया है। (Jabalpur Godown Blast)

घटनास्थल पर पहुंचे आला अधिकारी

गोदाम में विस्फोट के बाद हुई एक कर्मचारी की मौत की खबर मिलने पर सांसद आशीष दुबे, विधायक अशोक रोहाणी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहंचे और पुलिस से मामले की जानकारी ली। इस दौरान सांसद एवं विधायक ने शहर के तमाम कबाड़खानों, गोदामों की पूर्व में की जा रही औचक जॉच को प्रभावी रूप से चलाने और विस्फोटक सामग्री के ऑक्शन के निमयों को जांच कर उस पर ऐसे हादसों को रोकने की दिशा में कार्य करने के लिये रायशुमारी की।

वहीं, कबाड़ गोदाम विस्फोट में जिस राजा चौधरी की मौत हुई है, उसने एक सप्ताह पहले ही यहां काम शुरू किया था। विस्फोट हादसे (Jabalpur Godown Blast) में जान गवाने वाले राजा चौधरी के परिजनों को भी घटना की सूचना कई घंटे बाद मिली। पोस्टमार्टम करके शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़ें: SP Executive Announced in MP: समाजवादी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित, मनोज यादव बने अध्यक्ष

यह भी पढ़ें: Palestine Flag in Rajgarh: मोहर्रम जुलूस में युवक ने लहराया फिलिस्तीन जैसा झंडा, हिंदू संगठनों ने जताया विरोध

Tags :
Bomb BlastCCTV footageCentral Ordnance DepotGodown BlastJabalpur Breaking NewsJabalpur Godown BlastJabalpur newsLatest NewsLatest Update NewsMP newsMP News in HindiOrdnance FactoryRaipur

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article