मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur Google Map: गूगल मैप ने ट्रक चालक को भटकाया, एक्सीडेंट के बाद लगा जाम, केस दर्ज

एक ट्रक ड्राइवर गूगल मैप के जरिए जबलपुर के मनेरी जाते वक्त इस कदर चकरघिन्नी हुआ कि वह नेशनल हाईवे और स्टेट हाइ वे को छोड़ शहर में नगरी सीमाओं की सड़कों पर चल निकला
09:07 AM Feb 08, 2025 IST | Sunil Sharma

Jabalpur Google Map: जबलपुर। यदि आप भी गूगल मैप के भरोसे किसी सफर पर हैं तो जरा होशियार हो जाइए, क्योंकि गूगल मैप सफर के दौरान आपको उलझा और भटका भी सकता है। कुछ ऐसा ही मामला जबलपुर में एक ट्रक ड्राइवर के साथ देखने को मिला है, जो गूगल मैप के जरिए जबलपुर के मनेरी जाते वक्त इस कदर चकरघिन्नी हुआ कि वह नेशनल हाईवे और स्टेट हाइ वे को छोड़ शहर में नगरी सीमाओं की सड़कों पर चल निकला और रेलवे हाइट गेज से टकराकर पुलिस थानों के फेर में फस गया।

एक्सीडेंट के लिए ट्रक ड्राइवर के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

जी हां, जबलपुर के रेलवे पुल नम्बर-2 से गुजर रहे एक ट्रक डंपर ने पुल के नजदीक लगे हाईट गेज को जोरदार टक्कर मार दी, जिसे हाइट गेज क्षतिग्रस्त तो हुआ ही, साथ ही दिनभर इस रोड पर जाम लगा रहा। एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर आरपीएफ ने ट्रक जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत FIR दर्ज की है। शुक्रवार को दिनभर रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग द्वारा हाईट गेज के सुधार कार्य किया गया, जिससे रेलवे पुल नम्बर-2 के दोनों ओर वाहनों का आवागमन पूरे दिन बंद रहा।

गूगल मैप ने रास्ता भटका दिया

घटना के संबंध में ड्राइवर ने बताया कि वह ट्रक क्रमांक-सी.जी. 12 बीएम.5059 को कोरबा से राखड़ की लोडिंग कर मनेरी जाने के लिए निकला था। वह जबलपुर तक तो नेशनल हाई वे के जरिए पहुंच गया, लेकिन जबलपुर से मनेरी जाने के लिए गूगल मैप का सहारा लिया, लेकिन गूगल मैप ने रास्ता भटका दिया। रास्ता भटक जाने से वह स्टेट हाई वे की ओर न जाकर शहरी सीमा की आंतरिक सड़कों में उलझकर शीला टॉकीज की तरफ से सीधे रेलवे पुल नम्बर-2 की तरफ आ गया और पुल पार करते समय हाईट गेज से टकरा गया।

RPF ने जब्त किया डंपर

डम्फर और हाईट गेज की टक्कर इतनी जोरदार रही कि तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। रेलवे पुल न.2 के पास रहने वालों लगा कि ट्रेन के निकलने पर रेलवे पुल को नुकसान हुआ है और कोई हादसा हो गया है। लिहाजा मौके पर लोगों का मजमा लग गया। घटना की सूचना मिलने पर आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर डंपर जप्त कर लिया गया। आरपीएफ थाना प्रभारी मोहम्मद मंसूरी ने बताया कि दोषी वाहन चालक पर रेल अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

(जबलपुर से डॉ. सुरेंद्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Jabalpur Fire News: मरीज लेकर आ रही बोलेरो कार में लगी आग, बाल-बाल बचे सवार

Jabalpur Crime News: बाल संप्रेषण गृह के चौकीदार पर हमला कर 8 बाल कैदी फरार, पिता ने भागने के लिए दी कार

Sanjeevani Clinic MP: मरीजों के इलाज के लिए खोले गए संजीवनी क्लिनिक खुद हुए बीमार, कहीं डॉक्टर नहीं तो कहीं व्यवस्था नहीं

Tags :
Google MapJabalpur City NewsJabalpur Google MapJabalpur newsJabalpur road accidentMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article