मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur Goons Terror: जबलपुर में दो गुटों के बीच जमकर हुई फायरिंग, कई बदमाश हुए घायल

Jabalpur Goons Terror: जबलपुर। शहर में इन दिनों चुरकुटों, बदमाश और गुंडों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। इन्हें न तो पुलिस का खौफ है और न ही कानून का डर। शहर में अशांति फैलाने वाले इन गुंडों से...
03:39 PM Aug 03, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Jabalpur Goons Terror: जबलपुर। शहर में इन दिनों चुरकुटों, बदमाश और गुंडों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। इन्हें न तो पुलिस का खौफ है और न ही कानून का डर। शहर में अशांति फैलाने वाले इन गुंडों से स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला मदन महल थाना क्षेत्र में बीती रात को देखने को मिला। यहां 2 गुटों के बीच गैंगवार का सीन सामने आया। दो गुटों में जमकर फायरिंग हुई।

एक दूसरे पर की फायरिंग

दरअसल मामला मदन महल पुलिस थाने का है, जिसमें बदमाशों के दो गुटों में जमकर गोली बारी हुई। यह गोली बारी पुरानी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई को लेकर होना बताई जा रही है। इस गैंगवार में मुक्कू पटेल और गौरव ठाकुर के कमर में गोली लगी है, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें मेडिकल हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मदन महल पुलिस के मुताबिक दोनों गुटों का मदन महल, गढ़ा और संजीवनी नगर क्षेत्र में काफी आतंक है। इनके बीच वर्चस्व और पुरानी रंजिश को लेकर अक्सर गैंगवार के मामले सामने आते हैं।

एक-दूसरे पर आरोप मढ़ते रहे आरोपी

घायल मुक्कू पटेल ने पुलिस को बताया कि अंशुल केवट के खिलाफ पुराने मामले में गवाही को पलटने का दबाव बनाने को लेकर उस पर फायरिंग की गई। जबकि, गौरव ठाकुर का आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते गोली मारी गई। शहरी बदमाश मुक्कू पटेल और अंशुल केवट पर हत्या के प्रयास, लूट, अवैध वसूली और गोलीबारी के अनेक मामले पहले से दर्ज हैं। मदन महल थाना पुलिस ने काउंटर केस दर्ज कर फरार हुए अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: 

MP News: आगरा एक्सप्रेसवे से ग्वालियर जुड़ेगा दिल्ली और नॉर्थ साउथ कॉरिडोर से: ज्योतिरादित्य सिंधिया

Burhanpur News: हाई कोर्ट ने शाहजहां की बहू की संपत्ति पर वक्फ बोर्ड के मालिकाना हक को नकारा

Tags :
Crime NewsFiring between two groupsGwalior CrimeHindi KhabarJabalpur Goons TerrorJabalpur newsjabalpur news in hindiLatest NewsMadan Mahal PoliceViral News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article