Jabalpur Hindu Protest: कटंगी में गोवंश के सिर-अवशेष मिलने से हड़कंप, विरोध में जबलपुर-दमोह मार्ग पर चक्काजाम
Jabalpur Hindu Protest: जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित कटंगी में गोवंश के अवशेष मिलने पर हड़कंप मच गया। यहां विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल सहित तमाम हिंदूवादी संगठनों और सनातनियों ने विरोध प्रदर्शन किया। पूरा मामला शुक्रवार का है, जहां कटंगी में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के आह्वान पर कटंगी बंद रखा गया। इस दौरान कटंगी नगर के तमाम शिक्षण संस्थान, निजी दफ्तर, और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे।
कटंगी बंद के दौरान जबलपुर-दमोह मार्ग पर लोग एकजुट हो गए। प्रदर्शनकारियों(Jabalpur Hindu Protest) की वजह से करीब 2 घंटे से ज्यादा समय तक जाम लगा रहा, जिससे इस मार्ग पर चलने वाली यात्री बसों सहित तमाम ट्रैफिक बाधित रहा।
कड़ी सुरक्षा के बीच छावनी में तब्दील हुआ इलाका
दरअसल, कटंगी इलाके के तुल्ला बाबा पहाड़ी में बुधवार दोपहर 57 गौवंश और जानवरों के अवशेष बिखरे मिले थे। पुलिस द्वारा की गई जांच में आया है कि कुल अवशेष में से 5 गोवंश के हैं शेष अवशेष अन्य दूसरे जानवरों के हैं। कटंगी बंद(Jabalpur Hindu Protest) के दौरान प्रदर्शनकरियों के संभावित उपद्रव को देखते हुए समूचे क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बीच छावनी में तब्दील कर दिया गया।
कानूनी कार्रवाई का दिलाया भरोसा
कलेक्टर, एसपी के अलावा 10 थानों के TI, CSP सीसी और एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारियों का मौके पर जमावड़ा रहा। करीब एक सैकड़ा से ज्यादा पुलिस बल मौके पर डटा रहा। इस दौरान कलेक्टर और एसपी ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी के साथ उनकी मांग के अनुरूप बैठक में हर एक बिंदु पर चर्चा की और मामले की जांच के साथ संबंधित आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
यह भी पढ़ें: Conversion in Indore: इंदौर में बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन, रजिया बानी रानी