सेहत से खिलवाड़: जबलपुर के 5 स्टार होटलों में गंदगी, रसगुल्लों में कीड़े, स्वास्थ्य विभाग ने की सख्त कार्रवाई
Jabalpur Hotel Raid जबलपुर: अगर आप भी जबलपुर में होटल की बाहरी चकाचौंध और आलीशान इमारत देखकर किसी 5 स्टार जैसी नामी होटल में चटकारे मारकर खाने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाइए। यह खबर आपके लिए ही है। जबलपुर में नर्मदा जैक्सन और ऋषि रीजेंसी जैसी महंगी और नामी होटल सहित कई रेस्टोरेंट और छोटी होटलों पर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रात में छापेमार कार्रवाई (Health Department Team Raid) की तो गंदगी और मिलावट सहित तमाम खामियां मिली। जिस पर जांच टीम ने सैम्पलिंग सहित स्पॉट फाइन कर हजारों रुपए का जुर्माना वसूला है।
न्यायिक मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में जांच टीम ने की छापेमारी
जबलपुर नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव के निर्देशन में नगर निगम, खाद्य विभाग एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने शहर के 5 स्टार होटलों में देर रात छापेमारी (5 Star Hotels in Jabalpur) कर चालानी कार्रवाई की। स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल के मुताबिक न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी वेदप्रकाश सगर, स्पेशल मजिस्ट्रेट नगर निगम के नेतृत्व में शहर के बड़े और महंगे होटलों में शुमार नर्मदा जैक्सन एवं होटल ऋषि रेजेंसी में छापामार कार्रवाई की गई।
5 स्टार होटल नर्मदा जैक्सन में गंदगी, लार्वा मिला
शहर में लोगों के स्वास्थ्य से किस कदर खिलवाड़ किया जा रहा है। इसका उदाहरण शहर के सबसे महंगे और आलीशान होटल में शामिल नर्मदा जैक्सन में देखने को मिला। छापेमारी (Jabalpur Hotel Raid) के दौरान जांच टीम को होटल के में किचन में गंदगी और फाउंटेन में लार्वा मिला। जांच टीम ने होटल के किचन में पड़ताल के दौरान कई तरह की खामिया मिलने पर 10 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। जांच टीम ने कई खाद्य सामग्री के सैंपल जब्त करके टेस्टिंग के लिए लैब भिजवा दिया है।
होटल ऋषि रीजेंसी में थाली में परोसी गई खराब सामग्री
होटल ऋषि रीजेंसी में छापे के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग (Jabalpur Hotel Raid) किए जाने एवं किचन में गंदगी पाए जाने पर 10 हजार रुपए का स्पॉट फाइन की कार्रवाई की गई। फूड आइटम में गंदगी पाए जाने पर सैंपल जब्त कर टेस्ट के लिए भिजवाए गए। दोनों होटल में ग्राहकों को परोसी और खिलाई जाने वाली तमाम खराब सामग्री को न केवल जब्त किया गया, बल्कि मौके पर ही नष्ट किया गया।
मनोहर स्वीट्स के रसगुल्लों में कीड़े
जांच टीम ने होटलों में कार्रवाई के बाद शहर के सबसे कमर्शियल इलाका (commercial area in jabalpur) कहलाने वाले रसल चौक स्थित कई मिठाई की दुकान पर ताबड़तोड़ अंदाज में छापेमारी की। इसमें इंदौर स्वीट्स द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का धड़डल्ले से इस्तेमाल किए जाने पर 5 हजार रुपए का फाइन किया गया। नौद्राब्रिज स्थित मनोहर स्वीट्स में मिठाई में गंदगी मिलने पर 5 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। साथ ही साथ सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। मनोहर स्वीट्स केरसगुल्लों में कीड़े मिलने पर 30 किलो रसगुल्लो को तत्काल नष्ट किया गया।
होटल, रेस्टारेंट और मिष्ठान कारोबारियों में हड़कंप
न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी वेदप्रकाश सगर, स्पेशल मजिस्ट्रेट नगर निगम (Health Department Team Raid in Jabalpur) के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में गंदगी, लार्वा, सिंगल यूज प्लास्टिक मिलने पर 6 प्रतिष्ठानों पर चालानी कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही इन प्रतिष्ठानों से 30 हजार रुपए जुर्माना भी वसूले गए हैं। इस कार्रवाई से होटल, रेस्टारेंट और मिष्ठान कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। वहीं, नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल का कहना है, "आगे भी इस तरीके से छापेमारी कार्रवाई शहर के अलग अलग क्षेत्रों में जारी रहेगी। "
ये भी पढ़ें: Katni Viral Video: बीजेपी नेताओं का थाने में गाली देते और हंगामा करते वीडियो वायरल, इस कांग्रेसी ने दे दी बड़ी धमकी!
ये भी पढ़ें: Narcotic Injections Seized: कुख्यात नशे का सौदागर महेश को पुलिस ने दबोचा, 11 लाख रुपए के 18 हजार नशीले इंजेक्शन बरामद