मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur Murder News: खाना नहीं परोसने पर पति ने की पत्नी की हत्या, बेटे की शिकायत पर आरोपी पिता गिरफ्तार

Jabalpur Husband Murdered Wife जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में पति को खाना परोसने से इनकार करना पत्नी की हत्या की वजह बन गया। पति-पत्नी के घरेलू विवाद में पति ने गुस्से में आग बबूला होकर फावड़े से पत्नी की...
04:41 PM Feb 28, 2025 IST | Amit Jha

Jabalpur Husband Murdered Wife जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में पति को खाना परोसने से इनकार करना पत्नी की हत्या की वजह बन गया। पति-पत्नी के घरेलू विवाद में पति ने गुस्से में आग बबूला होकर फावड़े से पत्नी की हत्या कर दी। घटना जबलपुर के गोरखपुर थाना क्षेत्र के मांडवा बस्ती कि है। दिल दहलाने वाली इस घटना के बाद आरोपी ने बेटे से कहा कि उसकी मां को मार डाला है, जाकर देख ले। घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है।

खाना परोसने इनकार करने पर पति ने की पत्नी की हत्या

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गोरखपुर थाना क्षेत्र के मांडवा बस्ती में रहने वाले 54 वर्षीय सुशील यादव और 50 वर्षीय पत्नी रमा यादव के बीच आए दिन घरेलू विवाद होता था। मजदूरी करने वाला सुशील यादव काम से घर लौटा और पत्नी को खाना परोसने के लिए कहा। लेकिन, पत्नी ने पहले ने अनसुना कर दिया और जब पति ने तेज आवाज में खाना परोसाने का दबाव दिया तो पत्नी ने खाना परोसने से इनकार कर दिया। पति सुशील यादव को पत्नी का खाना परोसने से इनकार करना इतना नागवार गुजरा कि उसने घर में रखा फावड़ा उठाया और ताबड़तोड़ हमला (Jabalpur Husband Murdered Wife) कर दिया। इससे पत्नी रमा बाई की मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी ने बेटे-बहू से खुद कही हत्या की बात

पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति सुशील यादव ने दूसरी बस्ती में रहने वाले बेटे-बहू के घर जाकर बेटे शुभम यादव को बताया कि उसने उसकी मां की हत्या कर दी है। शुभम ने तत्काल घर पहुंचकर देखा तो मां रमा की लाश कमरे में पड़ी थी। इसके बाद उसने पड़ोसियों के साथ-साथ गोरखपुर थाना पुलिस को भी घटना की जानकारी दी।

आरोपी पति गिरफ्तार, हत्या में इस्तेमाल फावड़ा भी जब्त

गोरखपुर थाना प्रभारी प्रभारी नितिन कमल ने मामले की पुष्टि करते हुए रहा, "मांडवा बस्ती में महिला की हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और रमा यादव की हत्या पर मर्ग पंचनामा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल हाॅस्पिटल भिजवा दिया है। पुलिस ने मृत महिला के बेटे शुभम यादव की रिपोर्ट पर आरोपी पिता सुशील यादव के खिलाफ पत्नी रमा की हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौके से हत्या की वारदात में इस्तेमाल फावड़ा भी बरामद कर लिया है। फिलहाल आगामी तफ्तीश जारी है।"

(जबलपुर से डाॅ. सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: इंदौर नगर निगम के निलंबित राजस्व अधिकारी के घर-ऑफिस में EOW की रेड, मिले कई अहम दस्तावेज

ये भी पढ़ें: Thieves Gang Caught: GRP पुलिस को मिली बड़ी सफलता, AC कोच के शातिर चोर गिरोह का किया भंडाफोड़

Tags :
Crime in Jabalpurhusband killed wifeJabalpur Crime NewsJabalpur Husband Murdered WifeJabalpur Murder CaseJabalpur Murder NewsJabalpur Police Actionjabalpur police newsजबलपुर मर्डर न्यूजजबलपुर में क्राइमजबलपुर में मर्डरपति ने की पत्नी की हत्या

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article