मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

इंश्योरेंस राशि हड़पने के लिए फर्जी एक्सीडेंट की रिपोर्ट दर्ज कराने वाले 6 लोगों पर केस दर्ज, ऐसा हुआ खुलासा

Jabalpur Insurance News जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में इंश्योरेंस राशि हड़पने के लिये फर्जी एक्सिडेंट की पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराने के 2 मामले सामने आये है। इसका खुलासा (Fake Accident Report For Insurance Money) खुद बीमा कंपनी के...
01:51 PM Jan 12, 2025 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Jabalpur Insurance News जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में इंश्योरेंस राशि हड़पने के लिये फर्जी एक्सिडेंट की पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराने के 2 मामले सामने आये है। इसका खुलासा (Fake Accident Report For Insurance Money) खुद बीमा कंपनी के अधिकारियों की ओर से एसपी को दी गई शिकायत के बाद हुआ है। आखिर पूरा ममला क्या है, और बीमा राशि हड़पने के लिए किस स्तर पर साजिश रची गई थी इसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। आइए विस्तार से पूरा मामला जानते हैं।

इंश्योरेंस राशि हड़पने के लिए फर्जी एक्सीडेंट की रिपोर्ट

जानकारी के अनुसार, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस इंदौर कंपनी (ICICI Lombard General Insurance) के इन्वेस्टिगेशन मैनेजर सेवियो एम्ब्रोस ने पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्यक्ष से शिकायत की थी। शिकायत में इन्वेस्टिगेशन मैनेजर ने बताया कि गढ़ा थाने में 2 सड़क दुर्घटनाओं की 2 फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जबकि, वास्तव में कोई दुर्घटना घटित नहीं हुई और इंश्योरेंस की राशि लेने के लिए फर्जीवाड़ा किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने शिकायत पर जांच के आदेश दिए थे।

बीमा राशि हड़पने के लिए इतनी बड़ी साजिश

दरअसल, 17 अप्रैल 2024 को थाना गढ़ा में प्रार्थी (Applicant) रामूलाल झारिया की रिपोर्ट पर अपराध संख्या  232/2024 धारा 279, 337 बीएनएस का बीमित गाड़ी एक्टिवा नंबर- MP20ZC 7028 के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था। जांच में घटना स्थल शारदा चौक जाकर पता किया गया तो लोगों ने बताया कि इस प्रकार का कोई एक्सीडेंट नहीं हुआ है। प्रार्थी रामूलाल झारिया निवासी ठाकुर मोहल्ला गोसलपुर थाना गोसलपुर, आहत ग्यारसी बाई झारिया पति गुलाब झारिया (उम्र- 48 साल) निवासी ठाकुर मोहल्ला गोसलपुर के घर का पता किया गया तो दोनों दिए गए पते (Addresses) पर नहीं पाए गए। ऐसे में बीमा कंपनी ने पाया कि बीमा कंपनी से आर्थिक लाभ हड़पने के लिए आरोपियों ने धोखाधड़ी की थी।

बीमा राशि लेने के लिए फर्जी रिपोर्ट

इसी तरह से 8 जून 2024 को थाना गढ़ा में प्रार्थी राम बहोर कोल पिता लल्लू कोल की रिपोर्ट पर अपराध नंबर- 365/2024 धारा 279,337 बीएनएस का बीमित गाड़ी  नंबर-  MP20 NK 4658 के चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया। जांच में घटना स्थल सूपाताल मंदिर के आगे हनुमान मंदिर मोड़ पर जाकर पता किया गया तो ज्ञात हुआ कि इस प्रकार का कोई एक्सीडेंट नहीं हुआ है। प्रार्थी राम बहोर कोल पिता लल्लू कोल उम्र 37 साल निवासी रामपुर जोगिनी मोहल्ला, आहत ददन कोल पिता राम मिलन कोल उम्र 40 साल निवासी रामपुर दुर्गा नगर थाना गोरखपुर का पता किया गया जो दिए गए पते पर नहीं पाया गया। इस तरह से पाया गया कि चालक ने बीमा कंपनी से आर्थिक लाभ () हासिल करने के उद्देश्य से इतनी बड़ी साजिश रची थी।

पुलिस जांच में षड्यंत्र का खुलासा

वहीं, गढ़ा थाना पुलिस ने जांच पाया कि षड्यंत्र पूर्वक मामला दर्ज (Fake Accident Report) कराकर बीमा कंपनी से क्लेम का अवैध लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से सड़क दुर्घटना की झूठी कहानी गढ़ी गई थी। ऐसे में जांच के बाद पुलिस ने बीमा कंपनी से क्लेम का अवैध लाभ लेने के लिए झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाने वाले सभी 6 आरोपियों के खिलाफ धारा 420,417,120 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Dewas Murder News: महिला की हत्या कर शव फ्रिज में छिपाया, गिरफ्तार आरोपी ने बताई यह वजह

ये भी पढ़ें: MP ATS के 9 सदस्यों पर हत्या केस, हरियाणा सरकार ने शुरू की ज्यूडिशियल इंक्वायरी, जानिए पूरा मामला

Tags :
Fake Accident ReportFake Accident Report For Insurance MoneyGarha Police StationICICI Lombard General InsuranceInsurance companyInsurance Money FraudJabalpur Crime NewsJabalpur Insurance Newsआईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंसजबलपुर में इंश्योरेंस राशि फ्रॉडफर्जी दुर्घटना की रिपोर्ट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article