मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur Jal Satyagrah: पेंशनर्स एसोसिएशन के बुजुर्गों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, अर्द्धनग्न होकर 5 सूत्रीय मांगों को लेकर किया जल सत्याग्रह

Jabalpur Jal Satyagrah: जबलपुर। शहर में मप्र पेंशनर्स एसोसिएशन से जुड़े बुजुर्गों ने प्रदेश की डाॅ.मोहन यादव सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मप्र पेंशनर्स एसोसिएशन के बैनर तले एकजुट हुए बुजुर्गों ने सोमवार को अपनी लंबित मांगों को...
10:47 PM Mar 10, 2025 IST | Pushpendra

Jabalpur Jal Satyagrah: जबलपुर। शहर में मप्र पेंशनर्स एसोसिएशन से जुड़े बुजुर्गों ने प्रदेश की डाॅ.मोहन यादव सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मप्र पेंशनर्स एसोसिएशन के बैनर तले एकजुट हुए बुजुर्गों ने सोमवार को अपनी लंबित मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। पेंशनर्स ने गौरीघाट स्थित उमा घाट में नर्मदा नदी में अर्द्धनग्न होकर न केवल जल सत्याग्रह किया बल्कि मांग पत्र माॅ नर्मदा को अर्पित करते हुए मोहन सरकार की सदबुद्धि की प्रार्थना की, जिससे उनकी मांगों को सरकार जल्द से जल्द अमल करें।

एरियर्स का भुगतान सहित 5 सूत्रीय मांग

मप्र पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रमुख पदाधिकारियों में शुमार एच पी उरमलिया का आरोप है कि पेंशनर्स को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार गंभीर नहीं है। जबकि, चुनावी घोषणा पत्र से लेकर चुनावी साल में भाजपा ने उनकी लंबित मांगों को प्राथमिकता से पूरा करने का आश्वासन दिया था। पेंशनर्स की प्रमुख मांगों में 3 प्रतिशत महंगाई भत्ते की वृद्धि, एरियर्स का भुगतान और मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49(6) को बनाए रखना सहित अन्य मांगें है। प्रदर्शनकारी पेंशनर्स पदाधिकारियों का कहना है कि चुनाव जीतने के एक साल बाद भी प्रदेश भाजपा सरकार लंबे अपने वादों को पूरा करने के लिये गंभीर नजर नहीं आ रही है। सरकार के झूठे आश्वासनों से अब वह बहलने वाले नहीं है।

उग्र आंदोलन की चेतावनी

पेंशनर्स ने हनुमान चालीसा का पाठ किया, लंबित 5 सूत्रीय मांग पत्र को माॅ नर्मदा को अर्पित किया। पेंशनर्स एसोसिएशन ने चेतावनी भी दी है कि यदि अबकी बार उनकी लंबित एवं जायज मांगों को लेकर सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाई और मांगों पर अमल नहीं किया तो (Jabalpur Jal Satyagrah) वह सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन करेंगे। साथ ही प्रदेशभर में मुख्यमंत्री से लेकर जिले के प्रभारी मंत्रियों का घेराव कर विरोध दर्ज कराएंगे।

(जबलपुर से डॉ. सुरेंद्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP Budget Session: 10 मार्च से मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र, 12 मार्च को पेश होगा बजट, विधायकों ने लगाए 2939 सवाल

MP Budget Session 2025: मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र, सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित

Tags :
Five Point DemandGaurighatJabalpur Jal SatyagrahJabalpur newsJal SatyagrahLatest NewsMaa NarmadaMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMohan governmentmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPensioners AssociationPensioners' DemandPolitics newsProtest against the Governmenttoday newsTop NewsTrending Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article