Jabalpur Kidnapping News: फैक्ट्री कर्मचारी के बेटे के अपहरण का प्रयास, दो बदमाश गिरफ्तार

Jabalpur Kidnapping News: जबलपुर में व्हीकल फैक्ट्री के कर्मचारी के 10 साल के बेटे का अपहरण का प्रयास विफल हो गया।
jabalpur kidnapping news  फैक्ट्री कर्मचारी के बेटे के अपहरण का प्रयास  दो बदमाश गिरफ्तार

Jabalpur Kidnapping News: जबलपुर। शहर में इंडियन आर्मी के लिए वाहनों का निर्माण करने वाली व्हीकल फैक्ट्री के कर्मचारी के 10 साल के बेटे का बाइक सवार तीन बदमाशों ने अपहरण करने का प्रयास किया। व्हीकल फैक्ट्री के शासकीय क्वार्टर में रहने वाले व्हीएफजे कर्मचारी रवि रंजन का 10 साल का बेटा हर्ष रंजन दोस्तों के साथ फैक्ट्री गेट के सामने मैदान में बास्केट बॉल खेल रहा था।

तभी बदमाशों ने अचानक उसके सिर पर चोट पहुंचाते हुए जबरन बाइक पर बैठाकर अपहरण करने का प्रयास किया। बच्चे के शोर मचाने पर फैक्ट्री के गेट पर तैनात सुरक्षा गार्डों ने सतर्कता दिखाते हुए मौके पर ही दो बदमाशों को दबोच लिया जबकि तीसरा साथी फरार हो गया।

सुरक्षा गार्डो ने दिखाई सतर्कता

10 साल के बच्चे हर्ष रंजन का बाईक सवार तीन बदमाशों द्वारा अपहरण की कोशिश ने हर किसी को हैरान कर दिया है। बदमाशों ने पहले बच्चे का मुंह दबाया फिर उसे जबरन गाड़ी में बैठाने के लिए पकड़ा। शोर मचाने पर सिर पर हमला किया। लेकिन बच्चे की बहादुरी और सुरक्षा गार्डों की सतर्कता से अपहरणकर्ता बदमाश मनीष बैन, अनीश बैन और समीर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए। सुरक्षा गार्डों ने दौड़कर दो बदमाश मनीष बैन और समीर को दबोच कर रांझी पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया

सैन्य सुरक्षा संस्थान व्हीकल फैक्ट्री गेट के सामने कर्मचारी के बेटे के अपहरण की कोशिश भले नाकाम हो गई। लेकिन, सुरक्षा गार्डों की सतर्कता से दो बदमाश दबोच लिए गए। सूचना मिलने पर रांझी थाना प्रभारी मानस द्विवेदी टीम के साथ पहुंचे और आधारताल निवासी बदमाश मनीष बैन और समीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि, तीसरा बदमाश अनीश बैन रांझी क्षेत्र का शातिर बदमाश है जो मौके से फरार है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

परिजनों को सताने लगी चिंता

व्हीकल फैक्ट्री गेट के सामने से बॉस्केट बॉल खेलते वक्त 10 साल के हर्ष रंजन के अपहरण की कोशिश की खबर तेजी से व्हीएफजे क्वार्टर और फैक्ट्री में फैल गई। तत्काल हर्ष के पिता रवि रंजन अपने कुछ साथी कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। रांझी पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल हर्ष को फैक्ट्री की अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया। पिता इस बात से हैरान है कि उनके बेटे का अपहरण का प्रयास क्यों हुआ? उसकी तो किसी से कोई रंजिश भी नहीं है और न ही वह ऐसा कोई बहुत बड़ा आसामी है कि बच्चे का अपहरण कर कोई फिरौती में मोटी रकम दे सके।

ये भी पढ़ें: Employee Died In University: परीक्षा कॉपी जमा करने पहुंचे कर्मचारी की मौत से हड़कंप, कॉल करने पर भी नहीं पहुंची एम्बुलेंस

ये भी पढ़ें: Ashoknagar Local News: रुपए नहीं देने पर प्रसूता को बीच रास्ते में छोड़ भागा एंबुलेंस स्टाफ, खतरे में डाली प्रसूता की जान

Tags :

.