मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur Land Crime: प्राचीन बावड़ी में हिंदू देवताओं की मूर्ति तोड़ बना दी मजार, लैंड जिहाद पर जोरदार प्रदर्शन!

Jabalpur Land Crime: जबलपुर में लैंड जिहाद का मामला सामने आया है, जहां समुदाय विशेष के लोगों ने प्राचीन बादशाह हलवाई मंदिर की बावड़ी पर कब्जा कर लिया है।
03:20 PM Nov 09, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Jabalpur Land Crime: जबलपुर। अब तक तो आपने लव जिहाज के मामले खूब देखे और सुने होंगे लेकिन जबलपुर में लैंड जिहाद का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसमें समुदाय विशेष के लोगों ने पुरातात्विक संरक्षण मंदिर परिसर की बावड़ी और उसके हिस्से को लैंड जिहाद करके जबरिया कब्जा लिया है। जबलपुर के ग्वारीघाट रोड पर प्राचीन बादशाह हलवाई मंदिर की बावड़ी है।

इस पर बीते कुछ सालों में एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा लगाातर अतिक्रमण करते हुए वहां मजार बनाए जाने के आरोप हिंदू सेवा परिषद के पदाधिकारियों द्वारा लगाये गए। हिंदू सेवा परिषद के जिला प्रमुख अतुल जैसवानी ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ एकजुट होकर शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम घंटाघर पर विरोध प्रदर्शन किया और कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

मंदिर की जगह बना दी मजार

हिंदू सेवा परिषद के अतुल जैसवानी का कहना है कि जबलपुर के पश्चिम विधानसभा मंत्री राकेश सिंह की विधानसभा में ग्वारीघाट रोड़ पर पुरातत्व महत्व का बादशाह हलवाई मंदिर है। इसी मंदिर की अति प्राचीन बावड़ी है। इस बावड़ी पर शिवलिंग, नंदी, श्री यंत्र, त्रिशूल और भगवान गणेश जी प्राचीनतम प्रतिमाएं विराजमान हैं।

लेकिन, एक समुदाय विशेष के लोगों ने लैंड जिहाद के तहत उन प्रतिमाओं को छिन्न-भिन्न करके वहां हरा रंग पोत दिया और जमीन को कब्जाने में जुटे हैं। बीते 8-10 सालों में बावड़ी के अधिकांश हिस्से में एक समुदाय विशेष के लोगों ने कब्जा करने के साथ-साथ वहां उर्स का आयोजन किया। जबकि, पुरातात्विक महत्व की इस बावड़ी पर प्राचीन मंदिर है और वहां सालों पहले तक सनातनियों द्वारा पूजा की जाती रही है।

हिंदू देवताओं की मूर्तियों को तोड़ा

एक समुदाय विशेष के बढ़ते दखल और अतिक्रमण के कारण होने वाले विवाद को देखते हुए लोगों ने आवाजाही कम कर दी। जबकि, बादशाह हलवाई मंदिर और बावडी पुरातत्व विभाग के अधीन है। लम्बें समय से सनातनियों का पूजनीय स्थान होने के साथ-साथ हिंदू देवी देवताओं की प्रतिमाओं के अवशेष मौजूद हैं। हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए कलेक्टर के नाम एसडीएम को सौंपा।

प्राचीन बावड़ी को जल्द से जल्द अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग की। जिला प्रशासन को 30 दिन के भीतर बावड़ी को अतिक्रमण मुक्त कराने का अल्टीमेटम देते हुए हिंदू सेवा परिषद ने ऐलान किया कि यदि इसके बाद भी जिला प्रशासन गंभीरता दिखाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं करता है तो वह इसके लिये उग्र आंदोलन करेंगे।

ये भी पढ़ें: MP Politics News: दीपक जोशी के बीजेपी में आने पर सियासत में चलने लगे शब्दों के बाण, भगवान भरोसे कांग्रेस की नैया?

ये भी पढ़ें: Agar Malwa News: कामधेनु गो अभयारण्य पहुंचे शंकराचार्य, कहा- कोई पार्टी हिंदू पार्टी नहीं जो शपथ पत्र दे उसको मतदान करें

Tags :
After love jihadbreaking the idol and making a tombCrime NewsJabalpur Land CrimeJabalpur newsLand Jihad in JabalpurMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsnow land jihadOccupation of temple's stepwell by making a tombएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article