Jabalpur Latest News: जबलपुर कलेक्टर के बेटे का दिल्ली में निधन, सीएम ने जताया शोक
Jabalpur Latest News: जबलपुर। जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के युवा पुत्र अमोल सक्सेना का दिल्ली में निधन हो गया। बताया गया है कि 20 वर्षीय अमोल दिल्ली में फिल्म स्टडीज कोर्स के साथ स्क्रिप्ट राइटिंग का काम सीख रहे थे। सूत्रों की माने तो हीट स्ट्रोक (लू) लगने के कारण उन्हें बुखार आ रहा था और उनकी तबियत लगातार बिगड़ती जा रही थी।
शनिवार रात बेटे से हुई थी बात
शनिवार की रात कलेक्टर दीपक सक्सेना ने फोन पर अपने बेटे से बातचीत की थी। उन्होंने बेटे को डॉक्टर से परामर्श लेने की (Jabalpur Latest News) सलाह भी दी थी। जानकारी के मुताबिक, अमोल ने डॉक्टर से परामर्श नहीं लिया और मेडिकल स्टोर से दवा खरीदकर खा ली। बताया जाता है कि इससे उसकी हालत में सुधार होने की बजाए हालत और बिगड़ गई। रविवार दोपहर अमोल ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। यह दुखद सूचना मिलते ही कलेक्टर दीपक सक्सेना दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
सोमवार सुबह चार्टर्ड प्लेन से आएगी पार्थिव देह
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, अमोल की पार्थिव देह सोमवार को चार्टर्ड प्लेन से जबलपुर लाई जाएगी। यहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस दुखद खबर के मिलते ही प्रशासनिक जगत में शोक की लहर छा गई। कलेक्टर निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वह मध्य प्रदेश शासन की ओर से दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने लिखा, 'जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना जी के युवा और होनहार पुत्र अमोल सक्सेना जी के असामयिक देहावसान का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत की पुण्य आत्मा को शांति प्रदान कर अपने श्री चरणों में स्थान दें। मैं मध्यप्रदेश शासन की ओर से दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।'
उनके अलावा लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, पंचायत ग्रामीण मंत्री प्रहलाद पटेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधयों ने कलेक्टर के बेटे अमोल सक्सेना के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। साथ ही अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
ये भी पढ़ें: क्या कमलनाथ के किले को नहीं भेद पाएगी BJP, जानें क्या कह रहे हैं एग्जिट पोल के आंकड़े?