मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur Local News: निजी स्कूलों के फरार डॉयरेक्टर, प्राचार्यों की गिरफ्तारी के लिये 5-5 हजार का ईनाम घोषित

Jabalpur Local News: जबलपुर। शहर में निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूली, प्रकाशक और बुक सेलर्स से सांठगांठ कर करोड़ों की कमीशनखोरी, और फर्जी आईएसबीएन नंबर की किताबों की बिक्री के मामले में जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा दर्ज की...
02:56 PM Aug 24, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Jabalpur Local News: जबलपुर। शहर में निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूली, प्रकाशक और बुक सेलर्स से सांठगांठ कर करोड़ों की कमीशनखोरी, और फर्जी आईएसबीएन नंबर की किताबों की बिक्री के मामले में जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा दर्ज की कई एफआईआर मामलों में पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने स्टेमफील्ड इंटरनेशनल के 3, श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल धनवंतरि नगर के 4 और सेंट अलॉयसियस रिमझा स्कूल के 2 आरोपियों सहित फरार 9 स्कूल पदाधिकारियों एवं प्राचार्य की गिरफ्तारी के लिए 5-5 हजार रुपये के इनाम की घोषणा (Jabalpur Local News) की है।

कुल 80 आरोपी थे, 31 को गिरफ्तार कर लिया, बाकी फरार

कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर विगत 27 मई को माढ़ोताल, ओमती, गोराबाजार, बरेला, ग्वारीघाट, बेलबाग, धनवंतरि नगर और भेड़ाघाट थाने सहित 9 थानों में पुलिस ने 11 निजी स्कूलों के संचालक मंडल के सदस्यों सहित 80 आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी एवं अन्य कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी। इनमें से 31 व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इनमें से कुछ की हाईकोर्ट और बाकी की सुप्रीम कोर्ट से जमानत हो चुकी है।

एसपी आदित्य प्रताप सिंह के मुताबिक माढ़ोताल थाने में दर्ज प्रकरण में विजय नगर स्थित स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल की चेयरमैन मधुरानी जायसवाल, निदेशक और सचिव पर्व जयसवाल एवं पर्व की पत्नी सुप्रिया जयसवाल पर ईनाम घोषित किया गया है। इसी तरह रिमझा स्थित सेंट अलायसियस सीनियर सेकेंड्री स्कूल के सचिव एवं सेंट अलॉयसियस सदर के प्राचार्य सीबी जोसफ और फादर जॉन वॉल्टर एवं धनवंतरि नगर थाने में दर्ज चौतन्य टेक्नो स्कूल के चैयरमैन संजीव गर्ग, प्राचार्य और सचिव जी रवीन्द्र, डायरेक्टर बोपन्ना सीमा, बोपन्ना सुषमा पर 5-5 हजार का ईनाम घोषित किया गया है।

स्कूल संचालकों पर हैं ये आरोप

निजी स्कूलों के संचालकों, प्राचार्य और प्रबंध समिति से जुड़े इन सभी पदाधिकारियों पर मनमानी फीस बढ़ोत्तरी, अवैध तरीके से पुस्तकों की बिक्री में मोटा मुनाफा कमाने के लिए फर्जी और डुप्लीकेट आईएसबीएन नंबर वाली किताबें बेचकर छात्रों और उनके अभिभावकों को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाने का आरोप है।

स्कूल संचालकों ने हाई कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट में की थी अपील

उल्लेखनीय है कि हाल ही स्कूल संचालकों एवं प्राचार्यों पर जबलपुर जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन की कार्रवाई रोकने के लिए स्कूल संचालक कोर्ट गए थे, जहां कोर्ट ने उन्हें अगली सुनवाई की तारीख दी थी। गिरफ्तार किए गए लोगों में से कुछ को हाई कोर्ट ने जमानत दे दी थी जबकि बाकी लोगों को सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त जमानत दी थी।

यह भी पढ़ें:

Shivpuri Crime News: पत्नी के साथ लाठियों से मारपीट करने के बाद पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर भेजा जेल

Indore Crime News: ऐप से बुक किराए की कार की लूट, आरोपियों की तलाश में महाराष्ट्र जाने की तैयारी में इंदौर पुलिस

MP Janmashtami Holiday: जन्माष्टमी को लेकर CM मोहन यादव ने जारी किए विशेष आदेश, मंदिरों में ऐसे मनेगा पर्व

Tags :
Jabalpur High CourtJabalpur newsjabalpur schoolMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article