Jabalpur Local News: महंगी, लग्जरी कारों पर शराबी ने बरसाए पत्थर, लोगों ने रोका तो उन पर भी किया हमला

पॉश कॉलोनी में अचानक घर के बाहर खड़ी महंगी लग्जरी कारों के शीशों पर पथराव होने से लोग घबरा गये। उन्होंने जब अपने घरों से झांक कर देखा तो सड़क पर एक शराबी युवक पथराव करता नजर आया।
jabalpur local news  महंगी  लग्जरी कारों पर शराबी ने बरसाए पत्थर  लोगों ने रोका तो उन पर भी किया हमला

Jabalpur Local News: जबलपुर। जबलपुर में मदन महल की पॉश कालोनी की सड़क पर नशे में धुत एक युवक ने जमकर पथराव कर कोहराम मचाया। गोरखपुर में रहने वाला राजकुमार शराब के नशे में धुत होकर कॉलोनी में पहुंचा और सड़क से पत्थर उठाकर कई लग्जरी कारों के शीशे तोड़ डाले। अचानक कार के शीशे तोड़े जाने पर रहवासियों ने शराबी युवक को रोकने का प्रयास किया तो उसने वाशिंदों पर भी पथराव कर दिया। हालात ऐसे बने कि रहवासियों को मदन महल पुलिस की मदद लेनी पड़ी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

लग्जरी कारों के शीशे तोड़े, हजारों का नुकसान

मदन महल की पॉश कॉलोनी में रविवार को अचानक घर के बाहर खड़ी महंगी और लग्जरी कारों के शीशों पर पथराव (Jabalpur Local News) होने से लोग घबरा गये। उन्होंने जब अपने घरों और बालकनी से झांक कर देखा तो सड़क पर एक शराबी युवक पथराव करता नजर आया। युवक गोरखपुर क्षेत्र का रहने वाला राजकुमार है, जो शराब के नशे में धुत होकर सड़क से पत्थर उठाकर कारों पर बरसा रहा था। युवक ने करीब 15 मिनट तक कारों पर पथराव किया और कई महंगी लग्जरी कारों के शीशों को तोड़ डाला। घरों के बाहर खड़ी कारों के शीशे तोड़ते शराबी युवक को जब स्थानीय रहवासियों ने रोकना चाहा तो शराबी राजकुमार ने यहां के वाशिंदों को भी निशाना बनाकर पत्थर मारने शुरू कर दिया।

शराबी को पकड़ने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस

युवक के उपद्रव के चलते ऐसे हालात बन गए कि स्थानीय रहवासियों को मदन महल थाना पुलिस की मदद लेना पड़ी। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस को फोन पर सूचना दी, जिस पर पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और खासी मशक्कत करने के बाद शराब के नशे में धुत युवक को पुलिस पकड़ ले गई। पुलिस ने शराबी युवक के खिलाफ मामला (Jabalpur Local News) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कारों के शीशे टूटने से यहां के रहवासियों को हजारों रूपए का बेवजह नुकसान हुआ है। शराबी युवक की पूरी करतूत कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें:

MP Fire Safety Tax: मध्य प्रदेश में फायर सेफ्टी टैक्स लगाने की तैयारी, ऐसे लोगों को भरना पड़ सकता है जुर्माना

MP Mohan Govt Action: खनन माफिया के लिए मोहन सरकार का हाई-टेक हथियार, AI, ड्रोन और जियो टैगिंग

Indore Crime Branch: 6 राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश, इंदौर क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा आरोपी, किए इतने बड़े कांड!

Tags :

.