मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur Local News: 'चूहा' के बाद अब दबोचा गया 'नागराज', जबलपुर पुलिस ने NSA के तहत की कार्रवाई

Jabalpur Local News: जबलपुर। जबलपुर पुलिस इन दिनों जिले में अपराध कम करने के लिए अपराधियों के पीछे पड़ी हुई है। पुलिस ने बदमाश चूहा उर्फ विवेक पांडे को दबोचने के बाद अब नागराज को एनएसए की कार्रवाई कर जेल...
06:16 PM Aug 24, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Jabalpur Local News: जबलपुर। जबलपुर पुलिस इन दिनों जिले में अपराध कम करने के लिए अपराधियों के पीछे पड़ी हुई है। पुलिस ने बदमाश चूहा उर्फ विवेक पांडे को दबोचने के बाद अब नागराज को एनएसए की कार्रवाई कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। कुख्यात शहरी बदमाश नागराज कोरी को लार्डगंज थाना पुलिस (Jabalpur Local News) ने गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ लार्डगंज थाना सहित शहर के अन्य थाने में 12 अपराध दर्ज हैं, जिसमें मारपीट, रंगदारी, अवैध वसूली, जुआ सहित कई गंभीर अपराध भी शामिल हैं।

लाठी-डंडों से पीटा था बिजली कर्मचारियों को

बदमाश नागराज के खिलाफ कई बार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई लेकिन उसमें जब कोई सुधार नहीं आया तो अब एनएसए अर्थात राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई है। बदमाश नागराज ने 24 मई 2024 को बिजली कर्मचारियों के साथ बेरहमी से उस वक्त पिटाई की थी जब जब उजारपुरवा क्षेत्र में 11 केवी, 33 केवी बिजली लाइन की मरम्मत कार्य के दौरान तार के नीचे आने वाले झाड़-पेड़ों की छंटाई का बिजली कर्मचारी काम कर रहे थे। बदमाश नागराज और उसके साथियों ने बिजली कर्मचारियों से गाली-गलौज की और काम कर रहे कर्मचारियों के साथ लाठी डंडों से मारपीट की थी। लार्डगंज पुलिस ने नागराज सहित अन्य लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट का मुकदमा दर्ज किया था। इस घटना के बाद से ही नागराज कोरी फरार हो गया था।

एनएसए की धारा के तहत हुई कार्रवाई

जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह द्वारा नागराज के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम- एनएसए 1980 की धारा 3 सहपठित धारा 2 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाली सक्सेना एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली रितेश कुमार शिव के मार्गदर्शन में शातिर बदमाश नागराज कोरी के विरुद्ध एनएसए का प्रकरण तैयार कर जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिस पर जिला दंडाधिकारी दीपक सक्सेना ने आरोपी नागराज की आपराधिक गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुए एनएसए के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी किया। लार्डगंज थाना पुलिस ने बदमाश नागराज कोरी को गिरफ्तार कर जबलपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

Datia Crime News: थाने से महज 50 मीटर दूर तीन दुकानों में एक साथ चोरी, सीसीटीवी से होगी चोर की पहचान

Narmadapuram Crime News: 5 दिन से लापता छात्र का शव मिला, परिजनों ने जताया हत्या का संदेह

Shivpuri Crime News: छात्रा ने रची खुद के अपहरण की साजिश, बैग में धमकी भरी चिट्ठी छोड़कर हुई थी लापता, ऐसे हुआ खुलासा

Tags :
Jabalpur Crime NewsJabalpur newsjabalpur news in hindiMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP news in hidniएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article