मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur Momos News: हे भगवान, ऐसे बनते हैं मोमोज, देखकर हो जायेंगे हैरान! वीडियो देख पुलिस ने बंद कराया मोमोज सेंटर

Jabalpur Momos News: जबलपुर। यदि आप भी स्ट्रीट वेंडर या फिर किसी रेस्टारेंट में लजीज मोमोज खाने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके काम की है। मुंह के जायके के लिये मोमोज का आनंद लेने वाले एक बार मोमोज...
11:35 AM Sep 07, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Jabalpur Momos News: जबलपुर। यदि आप भी स्ट्रीट वेंडर या फिर किसी रेस्टारेंट में लजीज मोमोज खाने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके काम की है। मुंह के जायके के लिये मोमोज का आनंद लेने वाले एक बार मोमोज किचन में बनते हुये जरूर देख लें। कहीं ऐसा न हो कि जायके के चक्कर में आप भी पैरों से गूथे जा रहे मैदे के मोमोज खा रहे हों।

पैर से मैदा गूथ रहे थे मोमोज सेंटर चलाने वाले दुकानदार भाई

जी हां, ये कोरी बकवास नहीं बल्कि जबलपुर में बन रहे मोमोज की हकीकत है। जबलपुर के बरगी इलाके में मोमोज बेचने वाले दुकानदार द्वारा मैदा को पैर से गूथने और उससे बने मोमोज ग्राहकों को खिलाने का हैरान करने वाला वीडियो (Jabalpur Momos News Video) सामने आया है। पैर से मैदा गूथते दुकानदार का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने के बाद बरगी गांव के ग्रामीणों ने मोमोज व्यापारी राजकुमार गोस्वामी और सचिन गोस्वामी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने दोनों दुकानदार भाईयों को गिरफ्तार कर लिया है और मोमोज सेंटर बंद करा दिया है।

पुलिस ने शिकायत मिलने पर बंद कराया मोमोज सेंटर

जबलपुर में स्ट्रीट फूड के नाम पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के किनारे मोमोज के ढ़ेरों टपरे, ठेले लगे हैं। यहां इन दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ देखी जा सकती है। ऐसी ही भीड़ जबलपुर के बरगी स्थित राजस्थान के जोधपुर से आकर मोमोज सेंटर चलाने वाले दुकानदार राजकुमार गोस्वामी और सचिन गोस्वामी के यहां भी लगती है। लेकिन एक दुकानदार द्वारा मोमोज बनाने के लिये पैर से मैदा गूथने का एक वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, उसका मोमोज सेंटर बंद हो गया और दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

सरपंच के साथ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई ग्रामीणों ने

दरअसल दुकानदार राजकुमार गोस्वामी मोमोज का मैदा पैरों से गूथता था। उसके किचन में मोमोज बनने के लिये मैदे का डोव तैयार करने का एक वीडियो (Jabalpur Momos News) सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इसके बाद बरगी गांव के ग्रामीण आग बबूला हो गये, क्योंकि वह अनजाने में पैरों से गूथे गये मैदे से बने मोमोज को चाव से खा रहे थे। वीडियो देखने के बाद एकत्रित हुए ग्रामीण ग्राम पंचायत बरगी की सरपंच के साथ एडीशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा के पास पहुंचे और दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने ग्रामीणों की शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर दुकानदार भाईयों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई होने और उन्हें गिरफ्तार करने की बात कही है। पुलिस ने तुरंत ही मोमोज सेंटर को भी बंद करवा दिया है।

यह भी पढ़ें:

Jabalpur Video Scandal: गर्ल्स कॉलेज की 70 छात्राओं को अश्लील वीडियो लिंक भेजकर साइबर ठग ने की ब्लैकमेलिंग

MP Ragging Case: रैगिंग के चलते जूनियर डॉक्टर ने छोड़ी पढ़ाई तो कॉलेज ने मांगे 30 लाख रुपए, हाईकोर्ट ने किया इंसाफ

Paris Paralympics 2024: भारतीय एथलीट्स का दबदबा, अब तक 6 गोल्ड मेडल किए अपने नाम

Tags :
Jabalpur City NewsJabalpur local newsJabalpur newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMomosmomos making processmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article