मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur Lokayukta Action: 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया सहायक मत्स्य अधिकारी, जबलपुर लोकायुक्त ने की कार्रवाई

Jabalpur Lokayukta Action: सिवनी। जिसे से लोकायुक्त की टीम ने एक अधिकारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। सहायक मत्स्य अधिकारी मुकुंद राव बांसोडकर 20 हजार की घूंस लेते अरेस्ट किया गया। अधिकारी ने प्रधानमंत्री मत्स्य पालन योजना की सब्सिडी...
06:50 PM Sep 21, 2024 IST | MP First

Jabalpur Lokayukta Action: सिवनी। जिसे से लोकायुक्त की टीम ने एक अधिकारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। सहायक मत्स्य अधिकारी मुकुंद राव बांसोडकर 20 हजार की घूंस लेते अरेस्ट किया गया। अधिकारी ने प्रधानमंत्री मत्स्य पालन योजना की सब्सिडी राशि रिलीज करने के नाम पर किसान देवी प्रसाद राहांगडाले से रूपयों की मांग की थी। इसके बिना वह सब्सिडी की रकम रिलीज नहीं कर रहा था। इसी के चलते किसान ने परेशान होकर लोकायुक्त में शिकायत की थी।

20 हजार की मांगी घूंस

लोकायुक्त जबलपुर के निरीक्षक कमल सिंह उईके ने बताया कि आवेदक देवीप्रसाद पिता स्वर्गीय जगन्नाथ राहंगडाले ने शिकायत की थी। आवेदक पांडीवाड़ा थाना का रहने वाला है। देवीप्रसाद ने प्रधानमंत्री मत्स्य योजना के अंतर्गत अपने खेत में मत्स्य पालन हेतु तालाब निर्माण कार्य करवाया है। इके लिए मछली बीज एवं चारा खरीदी की सब्सिडी के संबंध में मत्स्य विभाग के सहायक मत्स्य अधिकारी मुकुंद राव बंसोड़कर से वह मिला। उसके द्वारा सब्सिडी प्रदान किए जाने के एवज में 20,000 रूपये की मांग की गई।

घूस लेते गिरफ्तार

शिकायत के सत्यापन के बाद आज दोपहर सहायक मत्स्य अधिकारी मुकुंदराव बंसोड़कर को अमृत तुल्य चाय दुकान के सामने बाहुबली चौक सिवनी में हितग्राही से बीस हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक नीतू त्रिपाठी, निरीक्षक नरेश बेहरा, कमल सिंह उईके, एवं 5 अन्य सदस्य शामिल रहे। फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:

MP Atithi Shikshak: अतिथि शिक्षकों को लेकर कांग्रेस का बड़ा दांव, चलाएगी सद्बुद्धि आंदोलन, करेगी चरण पूजा

MP Love Jihad: तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची के पिता ने कहा, NCERT सिलेबस दे रहा है लव जिहाद को बढ़ावा

Tags :
Crime NewsFisheries officer arrested for taking bribeJabalpur Lokayukta ActionJabalpur newsjabalpur news in hindiLokayukta JabalpurMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsSeoni Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article