Jabalpur Medical Hospital: पैदा हुआ बेटा, अस्पताल ने थमा दी बेटी! परिजनों के हंगामे पर नर्स और वार्ड बॉय सस्पेंड
Jabalpur Medical Hospital जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल (Medical Hospital Management) में उस वक्त हंगामा हो गया, जब एक प्रसूता ने बेटे को जन्म दिया, लेकिन मेडिकल स्टाफ ने साजिश के तहत प्रसूता को जबरन बेटी थमा दी। नवजात बच्चे को बदले जाने का यह मामला मेडिकल हॉस्पिटल प्रबंधन 2 दिनों तक दबाने और छुपाने की कोशिशों में जुटा रहा। जब प्रसूता और परिजन ने बेटी को लेने से इनकार कर अपना बेटे के लिए हंगामा किया तब जाकर मामला उजागर हुआ। इसके बाद गढ़ा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। हालांकि अब मेडिकल हाॅस्पिटल प्रबंधन ने इस मामले में एक नर्स और वार्ड बॉय को सस्पेंड कर जांच के आदेश दे दिए हैं।
बेटे के बदले मेडिकल स्टाफ ने जबरन थमाई बेटी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बरगी निवासी एक महिला को डिलीवरी पेन शुरू होने पर डॉ. सोनल साहनी के पेइंग वार्ड यूनिट में भर्ती कराया गया था। जहां प्रसूता ने नॉर्मल डिलीवरी में एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। पीड़ित महिला का दावा है कि उसकी सामान्य डिलीवरी के दौरान नवजात बच्चे के हाथ पर बेटे का टैग (Jabalpur Medical Hospital) लगाया गया था। लेकिन, कुछ घंटे के बाद बच्चा महिला के परिजनों को सौंपा गया तो वह बेटी थी। परिजनों ने जैसे ही वार्ड स्टाफ और डॉक्टरों को इसकी जानकारी दी, तो उन्होंने फटकार हुए कहा कि बेटी हुई है और यह तुम्हारी बेटी है। इतना कहकर जबरन उन्हें बेटी थमाते हुए मामले को दबाने का प्रयास किया गया।
अस्पताल प्रबंधन पर मामला दबाने का आरोप
इसके बाद नाराज परिजनों ने मेडिकल हाॅस्पिटल में नवजात बच्चे की अदला बदली (Newborn baby exchange in hospital) कर बेटा के बदले बेटी थमाए जाने पर जमकर हंगामा किया। घटना 18 जनवरी की है, जिसे अस्पताल प्रबंधन की ओर से परिजनों की मौखिक शिकायत पर जांच का भरोसा दिलाते हुए मामले को दबा दिया गया। जब मंगलवार (21 जनवरी) को परिजनों के सब्र का बांध टूटा और मौखिक शिकायत का समाधान नहीं हुआ, तो महिला के परिजनों ने गढ़ा थाने में शिकायत दर्ज करा दी।
एक नर्स और वार्ड बॉय सस्पेंड
अब पीड़ित महिला और उसके परिजन नवजात बेटे को वापस दिलाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, इस मामले के उजागर होने पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरविंद शर्मा ने एक नर्स और एक वार्ड बॉय को संलिप्त पाए जाने पर सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही मामले की जांच (Jabalpur Government Hospital) के लिए उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर दी गई है। फिलहाल, पुलिस और अस्पताल प्रशासन इस मामले की जांच में जुटा है।
(जबलपुर से डाॅ. सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Damoh Police Big Action: गणतंत्र दिवस से पहले बड़ी साजिश नाकाम, दमोह में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद
ये भी पढ़ें: Gwalior Rape Case: शादी का झांसा देकर विवाहित महिला से किया दुष्कर्म, आरोपी फरार