Jabalpur Murder Case: रंजिश में दंपति ने लाठी-डंडे से पीट-पीट कर की थी अधेड़ की हत्या, अब पहुंचे सलाखों के पीछे
Jabalpur Murder Case जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक व्यक्ति की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतारे वाले आरोपी दंपति को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाने में जुटी है। आखिर क्या है पूरा मामला (Jabalpur Crime News) और पुलिस ने इस मौत की गुत्थी को कैसे सुलझाया आइए विस्तार से जानते हैं।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पूरा मामला जबलपुर के मझौली थाना सीमा क्षेत्र के मडोद ग्राम का है, जहां एक अधेड़ व्यक्ति सिम्मा उर्फ श्याम लाल चौधरी (उम्र- 55 वर्ष) को एक दंपति ने लाठी-डंडे से पीट-पीट कर मौत (Jabalpur Murder Case) के घाट उतार दिया था। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के बेटे के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर फौरन जांच को आगे बढ़ाया। तफ्तीश में पता चला कि दंपति (पति-पत्नी) ने ही श्याम लाल चौधरी की हत्या की है।
लाठी और रॉड से पीट-पीट कर की हत्या!
मृतक श्याम लाल चौधरी के पुत्र राजेश चौधरी (उम्र- 36 वर्ष) ने पुलिस को बताया कि वह मजदूरी करता है और उसके पिता श्यामलाल चौधरी भी मजदूरी करते थे। उसने पुलिस को बताया, " मेरे पिता श्यालाल चौधरी, मां बिट्टी बाई चौधरी से मोहल्ले में जितेंद्र ठाकुर की दुकान में बीड़ी लेने गए थे। उनके जाने के कुछ देर बाद ही घर के बाहर खड़ी मां जोर-जोर से चीखने लगी। मां ने चिल्लाते हुए कहा कि कन्छेदी गौड़ (उम्र- 45 वर्ष) और मीरा पिता को मार रहे हैं। मां की आवाज सुनकर घर से बाहर निकले तो सरमन ठाकुर का दामाद कन्छेदी गौड़ लोहे की रॉड और उसकी पत्नी मीरा डंडे से मेरे पिता को पीट रहे थे।"
वारदात के बाद मौके से फरार हो गए थे दंपति
मृतक के पुत्र राजेश चौधरी ने बताया कि जब वह और उसकी मां बीच बचाव करने उतरे तो इस दौरान उसकी मां को भी चोटें आई। जब मारपीट की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हुए तो दोनों पति-पत्नी मौके से फरार हो गए। मारपीट में श्याम लाल चौधरी के सिर, पीठ, सीना, पसलियों के अलावा शरीर के कई हिस्सों में गहरी चोटें आई थीं। आनन-फानन में परिजन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुरानी रंजिश में हत्या व्यक्ति की हत्या
मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर मझौली पुलिस ने आरोपी कन्छेदी ठाकुर और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी 15-20 साल से पत्नी के साथ अपनी ससुराल में ही रहता है। लगभग 6-7 साल पहले मृतक के बेटे का आरोपी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। अभी तक कोर्ट में उसका केस चल रहा है।
सलाखों के पीछे दंपति
विवाद को लेकर मृतक के बेटे राजेश ने आरोपी कन्छेदी और उसके एक रिश्तेदार के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इस रंजिश में आरोपी कन्छेदी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर श्याम लाल चौधरी पर हमला कर दिया। मौके पर जैसे ही लोग पहुंचे तो आरोपी दंपति वहां से फौरन फरार हो गए और घर की पीछे पहाड़ी की ओर चले गए। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आरोपी दंपति (Police Arrested accused couple) को गिरफ्तार कर आरोपी पति-पत्नी से पूछताछ में जुटी है।
ये भी पढ़ें: Dewas Crime News: देवास के साईं कृपा होटल में मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस