Jabalpur Crime News: जबलपुर में एकतरफा प्यार में गुफरान ने चाकू से गोदकर की नाबालिग की हत्या, पुलिस ने दबोचा

Jabalpur Crime News जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में सिरफिरे आशिक की दिल दहलाने वाली करतूत से हर कोई हैरान है। सनकी आशिक ने जैसे ही  17 वर्षीय 11वीं की छात्रा को दूसरे युवक के साथ कार में देखा वह...
jabalpur crime news  जबलपुर में एकतरफा प्यार में गुफरान ने चाकू से गोदकर की नाबालिग की हत्या  पुलिस ने दबोचा

Jabalpur Crime News जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में सिरफिरे आशिक की दिल दहलाने वाली करतूत से हर कोई हैरान है। सनकी आशिक ने जैसे ही  17 वर्षीय 11वीं की छात्रा को दूसरे युवक के साथ कार में देखा वह आग बबूला हो गया। मौका मिलते ही सनकी आशिक ने छात्रा की गर्दन पर चाकू चला दिया, जिससे किशोरी की मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया।

क्या है पूरा मामला?

वारदात ओमती थाना से महज कुछ ही मीटर की दूरी पर नए मोहल्ला की है। 17 साल की लड़की से पड़ोस में रहने वाला 21 वर्षीय गुफरान एकतरफा प्यार करता था। लेकिन, गुफरान ने जैसे ही छात्रा को किसी और के साथ कार में देखा तो आग बबूला हो उठा। जब लड़की कार से उतरने वाली थी, तभी घात लगाये गुफरान ने कार का दरवाजा खोलते ही लड़की के गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया।

गर्दन पर चाकू से हमला होने की जानकारी जैसे ही लड़की के परिजनों को लगी, मौके पर भीड़ जमा गई। आनन फानन में परिजन लड़की को लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां से डॉक्टर ने विक्टोरिया जिला अस्पताल रेफर किया। लड़की की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मेडिकल हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया, लेकिन मेडिकल हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही लड़की ने दम तोड़ दिया।

आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गुफरान एक साल से पड़ोस में रहने वाली लड़की को काफी पसंद कर रहा था। गुफरान उससे हमेशा मिलना और बात करना चाहता था। पड़ोस में रहने के नाते लड़की ने भी उससे बातें करनी शुरू कर दी। लेकिन, गुफरान इसे इश्क समझ बैठा। धीरे-धीरे  वह नाबालिग लड़की पर कई तरह की पाबंदियां लगानी शुरू कर दी। लेकिन, उसने गुफरान की बातों को नजरअंदाज कर उससे कम बातें करने लगी। गुफरान का तब भड़क उठा जब उसे पता चला कि लड़की किसी दूसरे युवक के साथ घूमती है। इस बात से नाराज गुफरान ने उसे मौते के घाट उतार दिया।

वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले सिरफिरे आशिक की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में लाने में जुटी है।

ये भी पढ़ें: Orphanage in Indore: अनाथ आश्रम में किसकी लापरवाही ने 2 दिन में 2 बच्चों की जान ली? कई बच्चे अस्पताल में भर्ती

ये भी पढ़ें: Indore Crime: महज 200 रुपए के लिए खूनी संघर्ष, चाकू से गोद-गोदकर ली युवक की जान, हिरासत में चार आरोपी

Tags :

.