Jabalpur Murder Case: 50 CCTV फुटेज खंगाले, 48 घंटे में हत्यारों को दबोचा, मुख्य आरोपी फरार
Jabalpur Murder Case: जबलपुर। शहर के रेलवे स्टेशन के बाहर बाइक सवार बदमाशों द्वारा 26 अक्टूबर को भांजे के सामने मामा की चाकूओं से गोद कर हुई सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शराब के लिए अजनबियों से जबरिया रूपए मांगने के दौरान हुए विवाद में बदमाशों ने यूपी के बांदा में रहने वाले युवक की हत्या की और मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने हत्या के आरोप में एक नाबालिग सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि, मुख्य आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी पर एसपी ने 10 हजार का इनाम घोषित किया है।
दीपावली पर गुजरात से यूपी घर जा रहे थे
उत्तर प्रदेश बांदा निवासी 28 वर्षीय चंद्रभान रैदास अपने 17 वर्षीय भांजे वासु आर्या के साथ गुजरात के वीरपुर शहर के श्यामाघाटी में कपड़ा मिल में मजदूरी करता था। दीपावली पर घर जाने के लिए गुजरात से यूपी जाते वक्त 26 अक्टूबर की शाम को जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 के बाहर चंद्रभान रैदास की बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी।
भांजे ने घटना के संदर्भ में पुलिस पूछताछ में बताया था कि भूख लगने पर वह स्टेशन के बाहर निकले थे और नाश्ता करने जा रहे थे। तभी 4 युवकों ने शराब पीने के लिए जबरिया पैसों की मांग की और गाली गलौज करने लगे। इस दौरान मामा चंद्रभान रैदास ने विरोध किया तो एक बदमाश ने चाकू निकला और सीने में घोंप कर मौके से दो बाइकों से फरार हो गए।
बदमाशों पर इनाम घोषित
सरेराह स्टेशन के बाजार क्षेत्र में बदमाशों द्वारा रेलवे मुसाफिर की हत्या को एसपी संपत उपाध्याय ने गंभीरता से लिया। बदमाशों की धरपकड़ के लिए 10-10 हजार का इनाम घोषित किया। एएसपी आनंद कलादगी के मुताबिक हत्यारों की पतासाजी के लिए एक साथ कई टीमें गठित की गईं। 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले, जिसमें एक वीडियों में बदमाशों की साफ तस्वीरें मिलने पर उनकी शिनाख्ती हुई।
पुलिस ने 3 आरोपी राहुल सोनकर उम्र 30 वर्ष एवं विवेक उर्फ विक्की लोधी उम्र 30 वर्ष दोनों निवासी ओमती के साथ 17 वर्षीय विधि विवादित किशोर को गिरफ्तार किया। जबकि, चौथे एवं हत्याकांड का मुख्य आरोपी मूसा उर्फ धनराज फरार है, जिस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।
आरोपी आदतन अपराधी
एएसपी आनंद कलादगी का कहना है कि हत्याकांड का मुख्य आरोपी मूसा उर्फ धनराज की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगी हुई हैं। आरोपी के संभावित ठिकानों सहित आसपास के जिलों एवं उसके करीबी रिश्तेदारों के यहां भी तलाश की जा रही है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस के शिकंजे में आए हत्या के सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं और इनके खिलाफ हनुमान ताल और बेलबाग थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें:
Nakli Aloo: नये आलू के नाम पर धड़ल्ले से बिक रहा है जहरीला आलू, सेवन से हो सकता है कैंसर