मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur Murder: बेवजह गाली देने से रोकने पर युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या, वारदात के बाद से आरोपी फरार

Jabalpur Murder News जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में शराब के नशे में धुत बदमाशों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या (Miscreants Murdered Young Man in Jabalpur) कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्याकांड में शामिल आरोपी फरार...
02:10 PM Nov 02, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Jabalpur Murder News जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में शराब के नशे में धुत बदमाशों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या (Miscreants Murdered Young Man in Jabalpur) कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्याकांड में शामिल आरोपी फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही गढ़ा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस ने हत्या के आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी  है। क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं।

जबलपुर में युवक की बेरहमी से हत्या

जबलपुर में ई-रिक्शा में बस्ती में घूम-घूमकर गाली गलौज और शोर मचाने पर टोकना एक युवक की जिंदगी पर भारी पड़ गया। बदमाशों ने युवक की चाकूओं से गोद कर हत्या कर दी और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। गढ़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल (Jabalpur Murder News) के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

नशे में बेवजह गाली देने से रोकने पर हत्या

जानकारी के अनुसार, बदमाश शराब के नशे धुत थे। बदमाशों को गाली-गलौज से रोकने पर छुई खदान निवासी दिनेश झारिया (उम्र- 40 वर्ष) को अपनी जान गंवानी पड़ी। प्राइवेट नौकरी करने वाला दिनेश झारिया रात में खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रहा था। इसी दौरान पड़ोसी निहाल केवट अपने दोस्तों के साथ ई-रिक्शा में बैठकर निकला। शराब के नशे में धुत निहाल बस्ती के लोगों को गाली दे रहा था। बेवजह गाली देने पर निहाल को टोकने एवं उसके घर पर शिकायत करने पर आरोपी निहाल भड़क उठा और अपने साथी राधे, अज्जू, बूजी सेन के साथ मिलकर दिनेश पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला वार कर मौत के घाट उतार दिया।

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, देर रात (शुक्रवार, 1 नवंबर) गाली-गलौज की आवाज सुनकर पड़ोसी जब घर से बाहर निकले तब तक निहाल और उसके दोस्त वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। इसके बाद पड़ोसियों एवं परिजन दिनेश को तत्काल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, "परिजनों एवं पड़ोसियों से पूछताछ एवं बयान के बाद दिनेश की हत्या कर फरार हुए चारों आरोपी निहाल, बूजी, अज्जू और राधे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। फरार सभी आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। आरोपियों के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल इस मामले में आगामी तफ्तीश जारी है।"

ये भी पढ़ें: Shivpuri Container Fire: शिवपुरी हाईवे पर महाराष्ट्र से बिहार जा रहे कंटेनर में लगी भीषण आग, एक करोड़ का नुकसान

ये भी पढ़ें: MP News: खजुराहो में रोंगटे खड़े कर देने वाला युवक से मारपीट का वीडियो वायरल, विदिशा में तलवार लहराना पड़ा भारी

Tags :
(Miscreants Murdered Young Man in JabalpurCrime in JabalpurGarha Police StationJabalpur Crime NewsJabalpur Murder CaseJabalpur Murder NewsMiscreants Murdered young manMurder in Jabalpurजबलपुर मर्डर केसजबलपुर में क्राइमजबलपुर में मर्डरजबलपुर में युवक की हत्या

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article