मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur Murder News: जबलपुर में बदमाश बेखौफ, पत्नी के सामने चाकू गोदकर पति की हत्या

Jabalpur Murder News जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में बाइक सवार 2 बदमाशों ने पत्नी के सामने ही पति की चाकूओं से गोदकर हत्या (Miscreants Stabbed Husband to Death) कर दी। मृतक ई-रिक्शा चालक था और अपनी बीमार पत्नी...
01:26 PM Jan 21, 2025 IST | Amit Jha

Jabalpur Murder News जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में बाइक सवार 2 बदमाशों ने पत्नी के सामने ही पति की चाकूओं से गोदकर हत्या (Miscreants Stabbed Husband to Death) कर दी। मृतक ई-रिक्शा चालक था और अपनी बीमार पत्नी का इलाज करवाकर घर लौट रहा था। ई-रिक्शा की बाइक से मामूली टक्कर हुई, लेकिन बाइक सवार बदमाशों ने विवाद बढ़ाते हुए चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं बदमाशों ने हमला करने के दौरान ई-रिक्शा चालक को कहा कि अब पुलिस के पास जाकर कहना कि चाकू मारकर जान ले ली। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।

मामूली विवाद में चाकू से गोदकर हत्या व्यक्ति की हत्या

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना गोहलपुर पानी की टंकी के पास की है। गोहलपुर थाना क्षेत्र के गौशाला रोड क्षेत्र में रहने वाला 28 वर्षीय मकबूल उर्फ टिंगू अंसारी ई-रिक्शा चालक था। सोमवार, 20 जनवरी की रात मकबूल उर्फ टिंगू अंसारी पत्नी और बच्चे को लेकर ससुराल से वापस घर लौट रहा था। तभी अमखेरा रोड पर गोहलपुर पानी की टंकी के पास उसका ई-रिक्शा एक बाइक से टकरा गया। बाइक सवरों ने मकबूल से विवाद करते हुए टक्कर के कारण बाइक में नुकसान की बात कही और बदमाशों ने ई रिक्शा चालक से पैसे मांगे तो मकबूल ने देने से इनकार कर दिया। इस पर विवाद काफी बढ़ गया। इसी बीच बाइक सवार बदमाशों ने चाकू निकाला और मकबूल पर ताबड़तोड़ वार कर लहुलुहान कर दिया। गंभीर हालत में मकबूल को इलाज के लिए नजदकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

बदमाशों से रहम की भीख मांगती पत्नी के सामने की पति की हत्या

ई-रिक्शा और बाइक की मामूली टक्कर में शुरू हुए विवाद में बदमाशों ने पत्नी के सामने ही पति मकबूल की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी। पत्नी आरोपियों के सामने गिड़गिड़ाती रही और बदमाश चाकू से वार करते रहे। चाकू से वार करते समय बदमाश कहते रहे कि अब पुलिस के पास जाकर कहना कि चाकू मार कर जान ले ली। मकबूल की मौत के बाद देर रात तक परिजनों और पड़ोसियों ने गोहलपुर थाने में पहुंचकर हंगामा किया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। घटना की चश्मदीद पत्नी ने पति को बचाने मदद की आवाज लगाई, वह चीखती रही कि मत मारो लेकिन बदमाश नहीं रुके। चाकू चलाते रहे और उसे धक्का देकर भाग गए। पत्नी का आरोप है कि बुलेट सवार दोनों बदमाश शराब के नशे में धुत थे। मृतक की पत्नी आरोपियों को नहीं पहचानती है।

बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

गोहलपुर थाना प्रभारी प्रतिक्षा मार्को ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सूचना मिलने घटना स्थल (Jabalpur Murder News) पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। राहगीरों और आस पास के लोगों से पूछताछ की गई है। घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज तलाशे जा रहे हैं। आरोपियों की पतासाजी के साथ ही उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। थाना प्रभारी ने कहा कि इस पूरे मामले में पुलिस की टीम आगामी तफ्तीश में जुटी है।

(जबलपुर से डाॅ. सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Morena Crime News: मां ने शराब पीने के लिए नहीं दिए पैसे तो कलयुगी बेटे ने कुल्हाड़ी से किया हमला

ये भी पढ़ें: Constable Wife Suspicious Death: आरक्षक की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

Tags :
Accident in JabalpurCrime in JabalpurJabalpur Crime NewsJabalpur Miscreants NewsJabalpur Murder CaseJabalpur Murder NewsJabalpur Police Actionjabalpur police newsMiscreants in JabalpurMiscreants Stabbed Husband to DeathMurder in Jabalpurचोकू से गोदकर हत्याजबलपुर मर्डर केसजबलपुर में क्राइमजबलपुर में बदमाशजबलपुर में मर्डरपत्नी के सामने पति की हत्या

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article