Jabalpur Murder News: शराब-चिकन पार्टी में 140 रुपए को लेकर विवाद, भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट

Jabalpur Murder News जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में चिकन पार्टी के दौरान महज 140 रुपए को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक शख्स को अपनी जान गंवानी पड़ी। हत्याकांड के बाद क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।...
jabalpur murder news  शराब चिकन पार्टी में 140 रुपए को लेकर विवाद  भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट

Jabalpur Murder News जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में चिकन पार्टी के दौरान महज 140 रुपए को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक शख्स को अपनी जान गंवानी पड़ी। हत्याकांड के बाद क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। वारदात को अंजाम देने वाले कोई और नहीं बल्कि मृत व्यक्ति का अपना ही भतीजा था। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्या (Nephew Killed Uncle ) के आरोपी भतीजे पर किसी को शक न हो इसके लिए उसने कई पैंतरे अपनाए। कहते हैं न आपराधी चाहे लाख सावधानी बरते, लेकिन कोई न कोई सुराग छोड़ ही जाता है। क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं।

शराब चिकन पार्टी में 140 रुपए के विवाद पर चाचा की हत्या

पूरा मामला जबलपुर के चरवा थाना के देवरी टपरिया गांव का है, जहां मनोज ठाकुर (उम्र- 26 वर्ष) के भतीजे ने ही अपने चाचा की हत्या कर दी। ब्लाइंड मर्डर की जांच में जुटी पुलिस ने कुछ ही घंटे में हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी भतीजे को गिरफ्तार (Liquor Chicken Party in Jabalpur) कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी भतीजे ने वजह बताई, उसके बाद पुलिस भी सकते में है। भतीजे ने चाचा की हत्या महज 140 रुपए के लिए कर दी।

एक इंसान की जान की कीमत केवल 140 रुपए?

आखिर 140 रुपए को लेकर कोई किसी की जान ले सकता है। आप भी सुनकर हैरान हो रहे होंगे, लेकिन संस्कारधानी जबलपुर में ऐसा हुआ है। दरअसल, चाचा और भतीजे दोनों शराब के शौकीन है। दिवाली से पहले 30 अक्टूबर को दोनों ने मिलकर शराब-कबाब पार्टी करने का प्लान बनाया। इसके लिए चाचा ने 340 रुपए की शराब की बोतल खरीदी, जबकि 60 रुपए का भतीजे ने चिकन खरीदा। मसलन दोनों के बीच 400 रुपए में शराब-कबाब का इंतजाम कर लिया, लेकिन शराब पीने के दौरान चाचा-भतीजे में रुपए और किसे ज्यादा शराब मिलनी चाहिए इस बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि ज्यादा रुपए देने वाले चाचा ने भतीजे के साथ गाली-गलौज करते हुए उसकी पिटाई कर दी। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी और शव खेत किनारे छोड़कर घर चला गया।

चाचा-भतीजे ने की थी शराब पार्टी

पुलिस के अनुसार, परिजनों ने बताया कि चरगंवा थाना के देवरी टपरिया का रहने वाला मनोज ठाकुर हर दिन की तरह 30 अक्टूबर को काम पर निकला, लेकिन रात तक घर नहीं लौटा। 31 अक्टूबर की दोपहर को मनोज का शव (Nephew Killed Uncle in Jabalpur) गांव के बाहर राजेश उर्फ गांधी ठाकुर के खेत में पड़ा मिला। मनोज के शव के पास ही बल्ली-मोटी लकड़ी मिली, जिसमें खून लगा था। पहली ही नजर में देखने से पता चल रहा था कि बल्ली से हमला कर मनोज की हत्या की गई है।

ऐसे हुआ ब्लाइंड मर्डर का खुलासा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गांव के पास खेत में मनोज ठाकुर का शव मिलने पर बरगवां पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस जांच के दौरान पता चला कि चरगवां बाजार में शराब दुकान के पास 30 अक्टूबर की शाम को मनोज को भतीजे धरम ठाकुर के साथ गांव वालों ने देखा था। लिहाजा पुलिस ने भतीजे धरम से पूछताछ की तो उसने पहले तो पुलिस को गुमराह किया, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की गई तो धरम ने हत्या की वारदात को अंजाम देना कबूल किया। उसने चाचा की हत्या के बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ कर अपने पास रख लिया था। हत्या के बाद गांव और परिजनों को शक न हो इसके लिए वह घर में पूरी तरह सामान्य व्यवहार करता रहा और मनोज के अंतिम संस्कार से लेकर अन्य रस्मों में भी शामिल हुआ।

चाचा ने भतीजे को पीटा और फिर भतीजे ने कर दी हत्या

मनोज की हत्या के आरोप में गिरफ्तार भतीजे धरम (Jabalpur Murder News) ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि पहले उसके चाचा ने उस पर मोटी बल्ली-लकड़ी से उसके पीठ पर हमला किया, जिससे वह जमीन पर गिर गया। अचानक हुए हमले के बाद धरम उठा और गुस्से में आकर अपने चाचा से बल्ली छीन उसके सिर पर ताबड़-तोड़ हमला कर दिया। बल्ली में कील लगी थी, जो मनोज के सिर में लग गई। कील लगने से मनोज लहूलुहान होकर नीचे गिर गया और वहीं ढेर हो गया। सिर, मुंह और गले में गंभीर चोट लगने मनोज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

सलाखों के पीछे पहुंचा आरोपी भतीजा

एडीशनल एसपी सोनाली दुबे और बरगी सीएसपी सुनील नेमा एवं चरगंवा थाना प्रभारी अभिषेक प्यासी ने मनोज ठाकुर की अंधे हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा, "मृतक और भतीजा धरम हम उम्र थे। इसलिए दोनों अक्सर साथ में ही शराब-चिकन पार्टी करते थे। मृतक मनोज परिवार का सबसे छोटा बेटा था, जबकि उसका बड़ा भाई बुधराज ठाकुर, मझला भाई राजू ठाकुर हैं। तीनों भाई खेतों में ट्रैक्टर चला कर परिवार चलाते थे। पुलिस ने चाचा की हत्या के आरोप भतीजे धरम को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशान देही पर पुलिस ने हत्या की वारदात में इस्तेमाल बल्ली-लकड़ी का मोटा टुकड़ा भी बरामद कर लिया है।"

वारदात के वक्त पहने हुए कपड़े बरामद

पुलिस की टीम ने वारदात के वक्त आरोपी के पहने हुए कपड़े, जिसमें खून के छीटे (Jabalpur Murder News) एवं मारपीट के दौरान खेत की मिट्टी लगी मिली है। पुलिस ने आरोपी धरम को रविवार (3 नवंबर) को ही जिला कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट के आदेश पर आरोपी भतीजे को को जेल भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में आगामी तफ्तीश में जुटी है।

ये भी पढ़ें: Bhind Crime News: देर रात शहर के बीचों-बीच सड़क पर हुआ गैंगवार, गोली लगने से एक की मौत

ये भी पढ़ें: Goods Train Derailed: मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, शहडोल रेल यार्ड से निकलते समय हुआ हादसा

Tags :

.