Jabalpur Murder News: युवक की हत्या कर शव जलाया, हिरासत में 2 सिक्योरिटी गार्ड, वजह जान हो जाएंगे हैरान
Jabalpur Murder News जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात ओमती थाना क्षेत्र के पुराने बस स्टैंड के पास युवक की हत्या कर आरोपियों ने शव को बैंक से सीज एक प्रापर्टी परिसर में आग लगाकर ठिकाने लगा दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने हत्या के संदेह में 2 सिक्योरिटी गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आखिर क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं।
बैंक सीज प्रॉपर्टी परिसर में युवक को जलाया
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जबलपुर में हत्या की सनसनीखेज वारदात की सूचना देर रात करीब 2 बजे डायल 100 पर मिली। फोन करने वाले ने सूचना दी पुराने बस स्टैंड के पास बैंक से सीज एक प्रापर्टी में आग (Fire Incident in Jabalpur) लगी है। घटना की सूचन मिलने पर पहुंची ओमती थाना पुलिस की टीम मे फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ ही ताला तोड़कर देखा तो सभी हैरान रह गए। परिसर में लगी आग में एक युवक की बॉडी जल (Jabalpur Murder News) रही थी।
आपराधिक प्रवृत्ति का था मृतक युवक
सीएसपी पंकज मिश्रा, टीआई ओमती ने देखा तो शव आधा जल चुका था, लेकिन चेहरा साफ नजर आ रहा था। मौके पर तैनात पुलिस ने देखते ही मृतक की पहचान बदमाश विकास उर्फ विक्की पटेल के रूप में की। ऐसे में पुलिस ने तत्काल विकास के परिजनों को सूचना देकर बुलाया। बता दें कि नया मोहल्ला के पास रहने वाला मृतक विक्की पटेल आपराधिक प्रवृत्ति का है जिसके खिलाफ मारपीट, अवैध वसूली सहित दर्जनों मामले दर्ज हैं।
बदमाश की हत्या कर गार्डों ने शव जलाया!
ओमती पुलिस के अनुसार, बदमाश विकास उर्फ विक्की पटेल की हत्या के संदेह में 2 सिक्योरिटी गार्ड को हिरासत में लिया गया है। इसमें से एक बैतूल और दूसरा जबलपुर का रहने वाला है। दोनों से पूछताछ में जारी है। प्रारंभिक पूछताछ में यह पता चला है कि सिक्योरिटी गार्ड और मृतक विकास आए दिन घटनास्थल पर शराब पिया करते थे। विक्की आए दिन सिक्योरिटी गार्डों के साथ मारपीट करता था, जिससे दोनों गार्ड परेशान थे।
मृतक विक्की आए दिन सिक्योरिटी गार्ड के साथ करता था गाली-गलौज!
पुलिस पूछताछ में दोनों गार्डों ने बताया कि विक्की की प्रताड़ना और मारपीट से वह इस तरह से परेशान हो गए थे कि उन्होंने मिलकर उसकी हत्या का प्लान बनाया। विक्की जब शराब पीने पहुंचा तो उनके साथ फिर गाली गलौज कर मारपीट भी की। ऐसे में दोनों सिक्योरिटी गार्ड ने विक्की की हत्या करने के बाद शव की पहचान न हो, इसलिए उसे जला दिया। इस पूरे मामले में आगामी तफ्तीश जारी है।
ये भी पढ़ें: Gwalior Woman Raped: दोस्त ने महिला मित्र के साथ किया दुष्कर्म, मिलने बुलाया घर फिर धमकी देकर...
ये भी पढ़ें: Chhatarpur Crime News: जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पति की दबंगई, आदिवासी युवक पर लाठी डंडो से जानलेवा हमला