मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur News: खेत में लटक रहे बिजली के तारों से लगा करंट, 2 बच्चों की मौत, एक बुरी तरह झुलसा

माता-पिता खेत में काम कर रहे थे, जबकि बच्चे खेत में घुस आये जानवरों को भगाने लगे तभी बिजली के खम्बों से बहुत नीचे तक झूल रहे करंट से भरे तारों की चपेट में आ गए। करंट लगने से 12 वर्षीय देव तथा उसकी 10 वर्षीय बहन पूजा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 वर्षीय दिलीप गंभीर रूप से झुलस गया।
11:50 AM Mar 22, 2025 IST | Sunil Sharma

Jabalpur News: जबलपुर। जबलपुर के पाटन थाना क्षेत्र के सुरैया टोला गांव में खेत में नीचे तक झूल रहे बिजली के तारों से करंट लगने से सगे भाई बहिन की दर्दनांक मौत हो गई, जबकि एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया। खेत पर अभिभावक काम कर रहे थे, जबकि बच्चे खेतों में घुस आये जानवरों को भगा रहे थे। बिजली विभाग की घोर लारवाही की वजह से करंट युक्त तारों को बार-बार कहने के बावजूद उन्हें उंचा नहीं किया गया और करंट लगने से दो मासूम बच्चे मौत की नींद सो गए। करंट से बच्चों की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के लिये जिम्मेदार बिजली विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुये पाटन-शहपुरा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया है। मौके पर जिले के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी पहुंचे और ग्रामाीणों को उचित जांच एवं कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

बिजली विभाग की लापरवाही से गई मासूम भाई-बहन की जान

जबलपुर में शनिवार की सुबह अपने माता-पिता के साथ खेत में गए तीन बच्चे करंट की चपेट में आ गए। इनमें से 2 की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर सुरैया टोला गांव में 12 वर्षीय देव अपनी बहन 10 वर्षीय पूजा और 12 वर्षीय दिलीप के साथ खेत में अपने माता-पिता के साथ पहुंचे। माता-पिता खेत में काम कर रहे थे, जबकि बच्चे खेत में घुस आये जानवरों को भगाने लगे तभी बिजली के खम्बों से बहुत नीचे तक झूल रहे करंट से भरे तारों की चपेट में आ गए। करंट लगने से 12 वर्षीय देव तथा उसकी 10 वर्षीय बहन पूजा की मौके पर ही मौत (Jabalpur News) हो गई, जबकि 12 वर्षीय दिलीप गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे इलाज के लिये पहले पाटन के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मेडिकल हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।

लापरवाह बिजली कर्मियों-अधिकारी पर कार्रवाई की मांग

सुरैया टोला गांव में रहने वाले ग्रामीणों में करंट की चपेट में आने से मासूम भाई-बहन की मौत के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने पाटन शहपुरा मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए दोनों ही बच्चों की मौत का जिम्मेदार ठहराया और कहा कि पाटन में पदस्थ जेई और लाइनमैन को करंट वाले तारों के खेतों में नीचे झूलने की शिकायतें कई दिनों से लगातार की जा रही थी। इसके बावजूद बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने इस पर गंभीरता नहीं दिखाई, लिहाजा इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

पाटन शहपुरा मार्ग पर चक्काजाम, प्रशासनिक अफसर पहुंचे

पाटन शहपुरा मार्ग पर चक्काजाम और ग्रामीणों के बढ़ते आक्रोश (Jabalpur News) को देखते हुये मौके पर पाटन थाना पुलिस बल के साथ ही जिला मुख्यालय से प्रशासनिक अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे। पाटन एसडीएम मानवेंद्र सिंह के मुताबिक पीड़ित परिवार और ग्राामीणों को मामले की उचित जांच एवं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया। वहीं घटना की जानकारी कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय को भी दी गई है। वरिष्ठ अधिकारियों की समझाईश के बाद ग्रामीणों का चक्काजाम खत्म कराया गया। और दोनों मासूम बच्चों के शव का मर्ग पंचनामा दर्ज कर पीएम के लिये मेडीकल हॉस्पिटल भेजा गया है।

(जबलपुर से डॉ. सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Gwalior Fire: मैरिज गार्डन में लगी आग, लाखों का नुकसान, जंगल में कई किलोमीटर तक दिखी आग

MP Aaj Ka Mausam: अचानक मौसम ने बदली करवट, बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, इन फसलों को हुआ नुकसान

MP Consumer Court: जोमैटो द्वारा वेज की जगह नॉनवेज बर्गर भेजना पड़ा महंगा, अब देने होंगे इतने पैसे

Tags :
Jabalpur City NewsJabalpur local newsJabalpur newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newssibling died due to currentएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article