Jabalpur News: परीक्षा खत्म होने पर स्कूल गेट पर खेली होली, तालाब में नहाने उतरे तो डूब गए आठवीं के दो छात्र
Jabalpur News: जबलपुर। जबलपुर में परीक्षा खत्म होने पर होली की मस्ती कर खुशियां मनाने वाले दो स्कूली छात्रों की शहर के बीचों बीच स्थित गोपालबाग तालाब में डूबने से मौत हो गई। कोतवाली थाना क्षेत्र के गोपालबाग तालाब में बुधवार की शाम को डूबे दो छात्रों की तलाश बुधवार रात और गुरूवार की सुबह की गई। उन्हें ढूंढने के लिए एसडीआरएफ की टीम ने सर्च रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान गुरूवार की सुबह एक छात्र का शव तालाब में मिल गया है, जबकि दूसरे की तलाश के लिये सर्चिंग लगातार जारी है।
परीक्षा खत्म होने पर स्कूल गेट पर खेली होली, तालाब में नहाने में डूबे
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार हनुमानताल निवासी 14 वर्षीय पवन कोरी और 14 वर्षीय वैभव कोरी तमरहाई स्कूल में कक्षा आठवीं के छात्र थे। बुधवार को आखिरी पेपर खत्म होने पर उन्होंने स्कूल गेट पर होली खेली और जमकर एक दूसरे सहपाठियों को रंग गुलाल लगाया। जिससे उनकी ड्रेस खराब हो गई। इसके चलते सभी छात्र गोपालबाग तालाब पहुंचे, जहां उन्होंने कपड़े उतारे और तालाब में नहाने के लिए उतर गए। जिसमें दो छात्र पानी में डूब गए जबकि अन्य छात्र क्षेत्रीय लोगों को दो छात्रों के डूबने की खबर देकर घर चले गए।
आठवी के 2 छात्र डूबे, 1 का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी
कोतवाली पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से गुरूवार की सुबह दूसरी बार रेस्क्यू ऑपरेशन (Jabalpur News) शुरू कराया। जहां सुबह एक छात्र का शव बरामद हुआ। शव की पहचान जानकीदास मंदिर निवासी वैभव कोरी पिता महेंद्र कोरी के रूप में हुई। मौके पर मृतक छात्र के परिजन भी थे,जो बेटे की लाश देखते ही फूट फूट कर रो पड़े, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, घर में होली से पहले मातम पसर गया है। परिजनों का कहना था कि वैभव हमेशा से मस्ती करता था। उसे समझाया जाता था कि वह कम मस्ती करें, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि बेटे की ये मस्ती ही उसकी जान की दुश्मन बन जायेगी। पुलिस ने मर्ग पंचनामा दर्ज कर शव को पीएम के लिये भेज जांच शुरू कर दी है।
प्रश्नपत्र, कपड़े, जूते चप्पल मिलने के बाद शुरू हुआ था सर्च रेस्क्यू ऑपरेशन
कोतवाली थाना पुलिस के मुताबिक गोपालबाग तालाब के घाट के पास एक काली टी-शर्ट, एक सफेद शर्ट, एक जोड़ी जूता और एक जोड़ी चप्पल मिली। शर्ट में कक्षा आठवीं का संस्कृत का पेपर और सौ रुपए भी रखे मिले थे। स्थानीय लोगों ने ये चीजें देखीं, तो पुलिस को बुधवार की शाम को इसकी सूचना दी। सूचना पर पुलिस (Jabalpur News) मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इस दौरान पवन और वैभव के एक दोस्त ने पुलिस को बताया कि वे दोनों आखिरी बार उसे तालाब के पास दिखे थे। जिसके बाद पुलिस ने तालाब में एसडीआरएफ की टीम के साथ सर्च रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन देर रात तक जब छात्रों को पता नहीं चला तो रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया था और सुबह दोबारा रेस्क्यू शुरू किया गया।
(जबलपुर से डॉ. सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: