Jabalpur News: 5 सरकारी कर्मचारियों ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र से हासिल की नौकरी! दर्ज हुई एफआईआर

Jabalpur News: जबलपुर। जिले में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के जरिए सरकारी नौकरी करने वाले 5 कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर प्रारंभिक जांच के दौरान 5 कर्मचारियों के जाति प्रमाण पत्रों में फर्जीवाड़ा...
jabalpur news  5 सरकारी कर्मचारियों ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र से हासिल की नौकरी  दर्ज हुई एफआईआर

Jabalpur News: जबलपुर। जिले में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के जरिए सरकारी नौकरी करने वाले 5 कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर प्रारंभिक जांच के दौरान 5 कर्मचारियों के जाति प्रमाण पत्रों में फर्जीवाड़ा मिलने की शिकायतें मिलने के बाद इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी कर रहे पांचों सरकारी कर्मचारी मुकेश बर्मन, दिलीप कुमार, सूरज सिंह, अर्चना दहिया और अंकित अग्रवाल के खिलाफ रांझी थाना में एफआईआर दर्ज की गई।

फर्जी जाति प्रमाण पत्र से नौकरी!

रांझी कार्यालय सहायक ग्रेड 3 ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इसके आधार पर पांच कर्मचारियों के खिलाफ शासन के साथ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। दरअसल, सरकारी कर्मचारी मुकेश बर्मन, दिलीप कुमार, सूरज सिंह, अर्चना दहिया और अंकित (Jabalpur News) अग्रवाल पर आरोप है कि इन्होंने साल 2022-2023 में फर्जी जाति प्रमाण पत्र का इस्तेमाल कर नौकरी हासिल की। इन पांचों शासकीय कर्मचारियों के खिलाफ शिकायतें मिली। इस पर इनके सर्विस रिकाॅर्ड में लगाए गए दस्तावेजों की जांच की गई। इसमें प्रारंभिक जाॅच में गड़बड़ी पाएं जाने पर एफआईआर दर्ज कर मामले को जाॅच में लिया गया। विभागीय अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं।

दोष साबित होने पर होंगे बर्खास्त

कलेक्टर दीपक सक्सेना के मुताबिक पांच कर्मचारियों के खिलाफ फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी प्राप्त करने की शिकायत मिली। मामले की जांच के बाद एफआईआर करा दी गई। अगर अंतिम जांच रिपोर्ट में ये कर्मचारियों पर आरोप सही साबित होते हैं तो इन कर्मचारियों को कानून के तहत सजा होगी। इसके अलावा सरकारी नौकरी से बर्खास्त करने से इनसे अब तक शासन स्तर पर ली गई सैलरी और अन्य सभी शासकीय भत्ते एवं सुविधाओं की वसूली भी की जाएगी।

(जबलपुर से डॉ. सुरेंद्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Delhi New CM: दिल्ली की जीत का MP कनेक्शन, जानिए कैसा है कनेक्शन?

Arvind Kejriwal Net Worth: 5 साल में केजरीवाल की संपत्ति इतनी बढ़ी, पत्नी के पास कार-फ्लैट

Tags :

.