मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur News: आर्मी एरिया में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, JDU प्रदेशायध्यक्ष का कार्यालय तोड़ने पर मचा बवाल

अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई की जद में जनता दल यूनाइटेड कार्यालय सहित करीब 5 दुकानें आई, जिन्हें तोड़ने की कार्रवाई की गई।्d
04:41 PM Nov 15, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Jabalpur News: जबलपुर। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय से जुड़े रक्षा संपदा के डॉयरेक्टर एनवी सत्यनारायण के जबलपुर दौरे और कैंट एरिया के मेन रोड के आस पास अवैध कब्जे-निर्माण पर कैंट बोर्ड को लगाई फटकार का असर शुक्रवार को देखने को मिला। रक्षा संपदा के डॉयरेक्टर ने कैंट बोर्ड के अमले को अवैध निर्माण हटाने के निर्देश दिए थे। इस पर बुलडोजर के साथ कैंट बोर्ड की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जों को जमींदोज कर दिया।

JDU प्रदेशाध्यक्ष का कार्यालय भी टूटा

अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई की जद में जनता दल यूनाइटेड कार्यालय सहित करीब 5 दुकानें आई, जिन्हें तोड़ने की कार्रवाई की गई। हालांकि इस दौरान जनता दल यूनाइटेड प्रदेशाध्यक्ष सूरज जायसवाल ने समर्थकों के साथ बुलडोजर के सामने आकर कार्रवाई (Jabalpur News) रोकने हेतु पुरजोर विरोध किया। इससे मौके पर खासा बवाल भी हुआ, लेकिन आर्मी की सख्ती के आगे नेताजी की नेतागिरी धरी की धरी रह गई।

रक्षा मंत्रालय की जमीन पर था जनता दल यूनाइटेड का अवैध दफ्तर

जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल ने दफ्तर पर बुलडोजर चलाकर तोड़फोड़ को अनुचित ठहराया है। जायसवाल का आरोप है कि बिना अनुमति और नोटिस के कैंट बोर्ड के अधिकारियों ने तानाशाह रवैया अपनाते हुये बुलडोजर लेकर सीधे तुड़ाई करने पहुंच गये। किसी से बात किये बिना ही सीधे तोड़फोड़ शुरू कर दी। जिस जनता दल यूनाईटेड कार्यालय को अवैध कब्जा बताकर तोड़ दिया गया, उनके पास उस जमीन के सारे दस्तावेज मौजूद हैं। परन्तु उनका पक्ष जाने बगैर ही राजनीतिक कार्यालय (Jabalpur News) के साथ आस-पास की दुकानों को जमींदोज कर दिया गया।

कैंट बोर्ड के अफसरों को रक्षा संपदा डॉयरेक्टर की फटकार, तत्काल दिखा एक्शन

कार्रवाई करने के लिए मौके पर पहुंचे कैंट बोर्ड के अफसरों का तर्क है कि रक्षा मंत्रालय की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाये गये अतिक्रमण को हटाने के लिए यह कार्रवाई (Jabalpur News) की गई है। इससे पहले सभी कब्जाधारियों को समय समय पर इन्हें स्वतः हटाने के नोटिस एवं चेतावनी दी जाती रही है, लेकिन इनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाये गये, अतः इन्हें अब प्रशासनिक सख्ती के साथ हटाया गया है। कैंट बोर्ड द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान इंजीनियर सी.के. खराटे, अनुराग आचार्य, पलाश श्रीवास्तव, अतिक्रमण प्रभारी नितेश पटेरिया सहित अन्य अमला एवं सेना के जवानों की मौजूदगी रही।

यह भी पढ़ें:

MP Fire Safety Tax: मध्य प्रदेश में फायर सेफ्टी टैक्स लगाने की तैयारी, ऐसे लोगों को भरना पड़ सकता है जुर्माना

MP Mohan Govt Action: खनन माफिया के लिए मोहन सरकार का हाई-टेक हथियार, AI, ड्रोन और जियो टैगिंग

MP NSUI Protest: कांग्रेस मुख्यालय पर मुख्यमंत्री के खिलाफ NSUI ने किया विरोध प्रदर्शन, सरकार से की यह मांग

Tags :
jabalpur army headquarterjabalpur army newsJabalpur City NewsJabalpur local newsJabalpur newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article