मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur News: जबरन पीएम आवास लेने सरकारी ऑफिस में घुसे दबंग, पंचायत सचिव को जान से मारने की धमकी

Jabalpur News: जबलपुर। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की मांग को लेकर एक युवक ने सरेआम सरकारी दफ्तर में घुसकर कर्मचारी के साथ न केवल गाली गलौज की बल्कि जान से मारने की धमकी तक दे डाली।...
09:49 PM Feb 27, 2025 IST | Pushpendra

Jabalpur News: जबलपुर। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की मांग को लेकर एक युवक ने सरेआम सरकारी दफ्तर में घुसकर कर्मचारी के साथ न केवल गाली गलौज की बल्कि जान से मारने की धमकी तक दे डाली। हाॅकी स्टिक हाथ में लिये युवक ने ग्राम रोजगार सहायक को धमकाते हुए कहा कि उसके पिता के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान नहीं मिला। तो वह उसे जान से मार डालेगा।

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

सरकारी कर्मचारी के साथ गाली गलौज और धमकी देते युवक का वीडियो भी सामने आया है, जिसके (Jabalpur News) बाद पीड़ित सरकारी कर्मचारी ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, पनागर थाना पुलिस का दावा है कि आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाएंगे।

पीएम आवास के लिए खुलेआम दबंगई

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकारी मकान हासिल करने के लिए सरकारी पात्रता या योजना में चयन को दरकिनार कर जबलपुर जिला के पनागर विकासखंड के ग्राम पंचायत कार्यालय महगंवा टगर में जमकर बवाल देखने मिला। दबंगई दिखाते हुए गांव में (Jabalpur News) ही रहने वाले पवन मिश्रा ने हाथो में हाॅकी स्टिक लिए पंचायत कार्यलय में पदस्थ्य सहायक सचिव जितेन्द्र कुमार काछी को जान से मारने की धमकी दी। पीएम आवास योजना के फार्म भरने पर उसका नाम आवास आवंटन या प्रतिक्षा सूची में शामिल नहीं होनेे पर आरोपी आब बबूला हो उठा और घर से हाॅकी स्टिक लेकर आया।

(जबलपुर से डॉ. सुरेंद्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Bageshwar Cancer Hospital: जिस कैंसर हॉस्पिटल की पीएम मोदी ने नींव रखी, 200 करोड़ में बनेगा, जानिए क्या खास होगा इसमें

Bageshwar Dham News: बागेश्वर धाम में विवाह महोत्सव के लिए 100 एकड़ में होगा भव्य आयोजन, पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू भी हो सकते हैं शामिल

Tags :
bullies enter government officeCrime NewsJabalpur newsLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPM housing schemethreat to village employment assistantthreaten to kill employeethreaten to take PM housing forciblyTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़ग्राम रोजगार सहायक को धमकीपवन मिश्रामध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजमहगंवा टगर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article