Jabalpur News: क्या है जबलपुर टेलीग्राम फैक्ट्री की 70 एकड़ जमीन का मामला जिस पर कलेक्टर ने संडे को किया निरीक्षण?

Jabalpur News: जबलपुर। शहर में BSNL ने 17 अरब रुपए की बोली लगाकर 13 बड़ी संपत्तियों बेचने के लिए ऑनलाइन नीलामी शुरू कर दी है। इसमें शहर के बीचों-बीच 70 एकड़ जमीन बेचने का विरोध शुरू हो गया है। BSNL...
jabalpur news  क्या है जबलपुर टेलीग्राम फैक्ट्री की 70 एकड़ जमीन का मामला जिस पर कलेक्टर ने संडे को किया निरीक्षण

Jabalpur News: जबलपुर। शहर में BSNL ने 17 अरब रुपए की बोली लगाकर 13 बड़ी संपत्तियों बेचने के लिए ऑनलाइन नीलामी शुरू कर दी है। इसमें शहर के बीचों-बीच 70 एकड़ जमीन बेचने का विरोध शुरू हो गया है। BSNL फैक्ट्री के बाहर बीते दिनों शहर वासियों ने धरना दिया और उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी। इस पर रविवार के दिन कलेक्टर दीपक सक्सेना ने एडीएम मिशा सिंह और अधारताल एसडीएम शिवाली सिंह के साथ राज्य शासन के निर्देश पर न केवल घंटों तक निरीक्षण किया बल्कि बीएसएनएल के डिप्टी जनरल मैनेजर नवल कुमार डोंगरे से मुलाकात कर मामले को समझा।

नीलामी की स्पष्ट नीति तैयार नहीं

कलेक्टर दीपक सक्सेना के मुताबिक, BSNL अधिकारी के साथ काफी देर तक बैठक करके चर्चा हुई। टेलीग्राम फैक्ट्री की 100 एकड़ जमीन में 26 एकड़ जमीन मध्य प्रदेश शासन (Jabalpur News) के नाम पर दर्ज की जा चुकी है। वहीं, भारत सरकार की नीति के तहत जमीन का डिस्पोजल होना है। हालांकि, जमीन नीलामी की स्पष्ट नीति अब तक तैयार नहीं है।

इसके अलावा टेलीग्राम फैक्ट्री की 70 एकड़ जमीन का मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है। जब तक (Jabalpur News) हाई कोर्ट का कोई निर्णय नहीं आ जाता, तब तक भारत सरकार सरकारी जमीनों में नीलामी की घोषणा के लिए टेलीग्राफ फैक्ट्री की जमीन को शामिल नहीं कर रही है।

कोर्ट के निर्णय का इंतजार

कलेक्टर दीपक सक्सेना के BSNL अधिकारियों से मुलाकात और चर्चा के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि टेलीग्राफ की जमीन फिलहाल नीलाम नहीं होने वाली है। वहीं, शहर के बीचों-बीच BSNL की जमीन की नीलामी (Jabalpur News) के विरोध में 14 अगस्त को विशाल आंदोलन का ऐलान किया गया और इसकी तैयारियां भी शुरू हो गईं। फिलहाल, देखना होगा कि आगे क्या मोड़ निकलकर सामने आता है।

यह भी पढे़ं: 

Ujjain Nameplate Controversy: उज्जैन में भोजनालयों के बाहर नाम और मोबाइल नंबर लिखने के आदेश, जुर्माने का भी प्रावधान

Tribals Demand Bhil Pradesh: 4 राज्यों को तोड़कर बनेगा 'भील प्रदेश', मध्य प्रदेश से अलग किए जाएंगे 13 जिले!

Tags :

.