Jabalpur News: पत्नी ने पति का पीछा कर प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ा, घंटों तक चला बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा

Jabalpur News: जबलपुर। जिले में एक पति-पत्नी और वो के चक्कर में बीच सड़क पर जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। पत्नी ने अपने पति को उसकी प्रेमिका के साथ एक घर में रंगे हाथों पकड़ा तो हंगामा कमरे से बाहर...
jabalpur news  पत्नी ने पति का पीछा कर प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ा  घंटों तक चला बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा

Jabalpur News: जबलपुर। जिले में एक पति-पत्नी और वो के चक्कर में बीच सड़क पर जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। पत्नी ने अपने पति को उसकी प्रेमिका के साथ एक घर में रंगे हाथों पकड़ा तो हंगामा कमरे से बाहर सड़क तक जा पहुंचा। मामला तिलवारा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर का है। यहां गुरूवार को शास्त्री नगर निवासी कृष्ण कुमार पटेल को उसकी प्रेमिका के साथ पत्नी अनीता पटैल ने पीछा करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

जॉब का कहकर घर से निकला पति

दरअसल, कृष्ण कुमार पटेल प्राइवेट जॉब करता है और वह घर से जॉब के लिए जाने की बात कहते हुए निकला। लेकिन, उसकी पत्नी अनीता को शक हुआ कि उसका पति जॉब पर जाने के बहाने अपनी प्रेमिका से मिलने जा रहा है। इस पर अनीता ने उसका पीछा किया और तिलवारा के पास शास्त्री नगर (Jabalpur News) में एक घर में जा पहुंची। अनीता ने जैसे ही घर का दरवाजा खटखटाया तो पति बाहर निकला। पीछे से उसकी प्रेमिका भी आ गई। जिस पर पति-पत्नी और प्रेमिका में जमकर विवाद हुआ। पति और उसकी प्रेमिका ने बीच सड़क पर अनीता के साथ मारपीट की और हाई वोल्टेज ड्रामा सड़क पर काफी देर तक चलता रहा।

कई सालों से अफेयर का आरोप

पत्नी अनीता का आरोप है कि पति का युवती से कई सालों से अफेयर चल रहा है। इसके कारण दोनों पति-पत्नी के बीच कई बार विवाद हो चुका है। इस विवाद के चलते ही वह बच्चों को लेकर काफी दिनों तक मायके में रही। लेकिन, मायके और ससुराल वालों के समझाने और पति कृष्ण कुमार द्वारा परिजनों के सामने माफी मांगने पर वह ससुराल लौट आई। मारपीट की घटना के बाद पीड़ित पत्नी अनीता तिलवारा थाना पहुंची और पुलिस में पति कृष्ण कुमार और उसकी प्रेमिका के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया। पुलिस के मुताबिक महिला की शिकायत पर उसके पति और उसके महिला मित्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मौके पर पुलिस स्टाफ को भी भेजा गया लेकिन घर में ताला लगा मिला। दोनों की तलाश पुलिस कर रही है।

ये भी पढ़ें: Bhind Rape Case: 9 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म, वारदात के बाद से दरिंदा फरार

ये भी पढ़ें: Dhirendra Krishna Shashtri: हवस का पुजारी क्यों बोला जाता, मौलवी या पादरी क्यों नहीं?- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

Tags :

.