मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur News: जमीन घोटाले मामले में पटवारी को हुई जेल तो पटवारियों और तहसीलदारों का फूटा गुस्सा

Jabalpur News: जबलपुर में जमीन घोटाले के आरोप में गिरफ्तार पटवारी राजेंद्र कुंजे को कोर्ट से जेल भेजने के बाद पटवारी और तहसीलदारों ने चरगवां पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।
08:39 PM Jan 20, 2025 IST | Pushpendra

Jabalpur News: जबलपुर। शहर में जमीन घोटाले के आरोप में गिरफ्तार पटवारी राजेंद्र कुंजे को न्यायालय से जेल भेजे जाने के बाद पटवारी और तहसीलदारों ने लामबंद होकर चरगवां पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। सोमवार से जिले भर के तमाम पटवारी और तहसीलदार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। पहले ही तीन दिन के सामूहिक अवकाश पर रहे पटवारियों ने साथी पटवारी को जेल भेजे जाने पर हड़ताल पर जाने का ऐलान किया। साथ ही सोमवार को काम बंद कर जिला मुख्यालय स्थित तहसील भवन परिसर में नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए।

जमीन घोटाले में हुई जेल 

जिला मुख्यालय तहसील कार्यालय परिसर में हड़ताल करते हुए धरने पर बैठे पटवारियों साथी को रिहा करने की मांग की। साथ ही ऐलान किया कि जब तक चरगवां थाना प्रभारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं होती तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी। पटवारियों का आरोप है कि बिना तहसीलदार या एसडीएम को सूचित किए पुलिस ने पटवारी को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया। इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। पटवारियों के कामबंद हड़ताल को तहसीलदारों ने भी नैतिक समर्थन दिया है। इस हड़ताल के कारण राजस्व महाअभियान 3.0 सहित सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा और फौती नामांतरण के काम पूरी तरह ठप्प हो गए। प्रशासनिक कामकाज और राजस्व विभाग से जुड़ी योजनाओं के क्रियांवयन में विपरीत असर पड़ा है।

पटवारी की मिलीभगत से जमीन का फर्जी नामांतरण 

दरअसल, चरगवां थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव के किसान हल्के प्रसाद गौड़ को 2016 में फर्जी कागजातों में मृत घोषित कर उनकी 14 एकड़ जमीन चार अन्य लोगों के नाम किए जाने का मामला सामने आया था। यह मामला तब उजागर हुआ जब वास्तव में किसान की मृत्यु पश्चात पत्नी शांति बाई नामांतरण के लिए पटवारी के पास पहुंची। इस दौरान पता चला कि जमीन पहले ही दूसरों के नाम पर कर दी गई थी।

परिजनों ने तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई। जांच में पटवारी राजेंद्र कुंजे ने हल्के प्रसाद गौड़ का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार किया और जमीन को अपने साथियों मुख्तार सिंह गौड़, अठई, रामप्रसाद, और हाकम सिंह के नाम कर इस जमीन घोटाले को अंजाम दिया। चरगवां पुलिस ने किसान की करोड़ों रूपए कीमत की 14 एकड़ जमीन घोटाले के आरोप में पटवारी सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। यहां से सभी को जेल भेज दिया गया।

(जबलपुर से सुरेंद्र कुशवाहा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

बचपन में D और B में नहीं समझ पाते थे फर्क, आज बन बने डिप्टी कलेक्टर, MPPSC 2d टॉपर आदित्य नारायण तिवारी की सक्सेस स्टोरी है बेहद खास

Shopping Complex Fire: करमचंद चैक टिबरेवाला शाॅपिंग काॅम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

Tags :
Chargawan police stationdemand for release of PatwariJabalpur newsjabalpur news in hindiLand scamLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPatwari jailedPatwari Rajendra Kunjeprotest by Patwaris and TehsildarsTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़पिपरिया गांवमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article