Jabalpur News: पुलिस चौकी से चीता वाहन ले उड़ा चोर, सीसीटीवी में वारदात कैद
Jabalpur News: जबलपुर। जिले में चोरी के दो अनोखे और हैरान कर देने वाले मामले सामने आए हैं। चोरी के इन अनोखे मामलों में एक मामला तो मनोकामना पूर्ति के लिए भक्तों द्वारा मंदिर में चढ़ाये गए 300 नारियलों की चोरी का है। दूसरा मामला पुलिस चौकी से पुलिस महकमे का सरकारी चीता दुपहिया वाहन की चोरी से जुड़ा है। हैरानी इस बात की है कि पुलिस का सरकारी वाहन चुराने वाले चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद तो हुए लेकिन पुलिस उन्हें शिंकजे में कसना तो दूर शिनाख्त तक नहीं कर पा रही है।
पुलिस चौकी से चीता वाहन चोरी
जबलपुर में बदमाश और चोरों में पुलिस का खौफ नहीं रह गया है। यही वजह है कि गढ़ा थाना क्षेत्र के धनवंतरी नगर पुलिस चौकी (Jabalpur News) परिसर से चोर ने पुलिस का दो पहिया वाहन चीता चोरी कर पुलिस की मुस्तैदी एवं पेट्रोलिंग को खुलेआम चुनौती दे दी। यह पूरी वारदात पुलिस चौकी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। दरअसल, पुलिस लाइन गढ़ा निवासी रजनीश यादव धनवंतरि नगर पुलिस चौकी में पदस्थ हैं।
वह 14 अक्टूबर की रात 9 बजे से सुबह 9 बजे तक सहकर्मी मनोज मिश्रा के साथ चीता से पेट्रोलिंग में थे। सुबह चार से साढ़े चार बजे के बीच रजनीश और मनोज वापस चौकी लौटे। यहां उन्होंने जीता वाहन पार्किंग में खड़ा किया और घर चले गए। 15 अक्टूबर की दोपहर 2 बजे से रजनीश और मनोज की दोपहर में ड्यूटी थी। वे जब ड्यूटी के लिये चौकी पहुंचे तो वहां से चीता वाहन चोरी हो चुका था।
सीसीटीवी में चोर कैद
चौकी परसिर से चीता वाहन चोरी होने की घटना यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। सीसीटीवी फुटेज में 15 अक्टूबर की सुबह 6 बजकर 58 मिनट पर एक चोर पुलिस चौकी से वाहन चुराते हुए कैद हुआ। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाशी की जा रही है। पुलिस पहले तो इस मामले को दबाने छुपाने के साथ-साथ अपने स्तर पर चोर की तलाश में जुटी थी लेकिन कामयाबी नहीं मिली तो घटना के 10 दिन बाद पुलिस ने अब चोरी की एफआईआर दर्ज की है।
मन्नत के 300 नारियल चोरी
जबलपुर में पुलिस चौकी से चीता दुपहिया वाहन चोरी की वारदात के साथ ही में मनोकामना पूर्ति के लिये भक्तों द्वारा मंदिर में अर्जी लगाकर चढ़ाए गए 300 नारियलों की चोरी ने भी लोगों को हैरान कर दिया। यह वाक्या जबलपुर के बरेला थाना गौर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सिलुआ के हनुमान मंदिर एवं खेरमाई (Jabalpur News) का है। यहां हनुमान मंदिर में मनोकामना के साथ अर्जी लगाते हुए नारियल चढ़ाने की परंपरा है। कोई नौकरी की कामना तो कोई परीक्षा में सफलता या बेटे बेटी की विवाह की मनोकामना कर मन्नत के नारियल लेकर भक्त यहां पहुंचते है।
ग्राम सिलुआ निवासी लालजी सेन जो ग्राम पंचायत में चौकीदार हैं, ने गौर पुलिस चौकी में मन्नत के 300 नारियलों की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। नारियल चोरी के साथ-साथ 2 हेलोजन, 2 बैटरी और 2 ट्यूबलाइट चोरी हो चुकी थी। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की, जिसमें पुलिस को मुखबिर के जरिए चोरों का पता चला। पुलिस ने आरोपी उमेश यादव, निखिल यादव और बेड़ीलाल यादव उर्फ सौरभ को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें:
Harda Crime News: हरदा जिले में पिता का शव पेड़ पर लटका मिला, मासूम बेटियों के सिर पर भी थी चोट