Jabalpur Nurse Rape Case: शादी का झांसा देकर मेडिकल स्टोर के कर्मचारी ने किया नर्स से दुष्कर्म, फेसबुक पर हुई थी दोस्ती
Jabalpur Nurse Rape Case जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में बेटियां बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं रह गई है। संस्कारधानी जबलपुर में नर्स के साथ दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती कब प्यार में बदल गया पता ही नहीं चला। इसके बाद मिलने और साथ में घूमने का दौर शुरू हुआ। फिर क्या था आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर जाल में फंसाया और उसके साथ आए दिन दुष्कर्म की वारदात (Medical Stores Employee Raped Nurse) को अंजाम देता रहा। आखिरकार एक दिन पीड़िता सब्र टूटा और शादी के लिए जिद पर अड़ गई, फिर क्या था आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया। अब पीड़िता ने न्याय के लिए पुलिस थाने और कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं।
जबलपुर में नर्स से दुष्कर्म
जबलपुर में एक नर्स के साथ दोस्ती, प्यार और फिर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मेडिकल स्टोर्स में काम करने वाले आरोपी युवक ने पहले फेसबुक पर पीड़ित नर्स के साथ दोस्ती की। फिर प्यार के हसीन सपने दिखाकर अपने जाल में फंसाया और फिर दोस्त के घर में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात (Jabalpur Rape Case) को अंजाम दिया। शादी का वादा कर आरोपी सालों तक नर्स के साथ घिनौना खेल खेलता रहा, जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो युवक ने शादी से इनकार कर दिया।
प्यार शादी के सपने दिखा कर नर्स से दरिंदगी
जबलपुर में 22 वर्षीय नर्स के साथ दुष्कर्म की रिपोर्ट मदन महल थाना में दर्ज की गई है। पीड़ित नर्स ने पुलिस रिपोर्ट में कहा कि वह एक डायग्नोसिस सेंटर में नर्स का काम करती है। साल 2020 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर उसकी दोस्ती मेडिकल स्टोर्स में काम करने वाले गुलौआ चौक निवासी शुभम लोधी से हुई। फेसबुक की दोस्ती, व्हाट्सऐप नंबर में चैटिंग से शुरू होते हुए घंटों फोन काॅल में बदल गई। मेडिकल स्टोर्स कर्मचारी युवक का नर्स के डायग्नोस सेंटर में भी आना जाना था, लिहाजा मेल मुलाकात गहरी होती चली गई। दोनों के बीच बातचीत का दौर इतना आगे बढ़ गया कि शादी तर पहुंच गई, लेकिन शातिर युवक ने प्यार और फिर शादी का झांसा देकर उसकी अस्मत लूट ली। आरोपी शुभम लोधी एक दिन नर्स को गौरैया प्लाॅट में अपने दोस्त के घर ले गया और शादी का झांसा देकर नर्स की अस्मत लूट ली।
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
वहीं, पीड़िता के मुताबिक शादी का वादा कर आरोपी शुभम लोधी उसे घुमाने ले जाने लगा। फिर अकेले में मिलने का दबाव बनाकर आए दिन उसके साथ दुष्कर्म (Jabalpur Nurse Rape) करने लगा। जब भी वह शादी की बात कहती, आरोपी शादी की बात टाल देता। 2 दिन पहले जब नर्स ने शुभम पर शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने शादी करने से सीधे मना कर दिया। ऐसे में पीड़िता ने इसकी रिपोर्ट मदन महल थाना में दर्ज कराई है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी शुभम लोधी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है।
(जबलपुर से डाॅ. सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Husband Committed Suicide: पत्नी ने किया मायके से आने से मना तो पति ने कर ली आत्महत्या
ये भी पढ़ें: छतरपुर शहर में स्ट्रीट डॉग का आतंक, पागल कुत्ते ने BJP जिला उपाध्यक्ष समेत 30 से अधिक लोगों को काटा