मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur Crime: दो पक्षों के विवाद ने मचाया तांडव, बमबाजी का आरोप, 100 से ज्यादा के खिलाफ मामला दर्ज

Jabalpur Crime: जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित ओमती थाना क्षेत्र के उड़िया मोहल्ला आठ नल इलाके में एक बार फिर दो पक्षों में जबरदस्त विवाद हो गया। हालात इतने बिगड़ गए कि देखते ही देखते मौके पर बलवा हो...
10:59 PM Jun 07, 2024 IST | Yashodan Sharma
Jabalpur Crime

Jabalpur Crime: जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित ओमती थाना क्षेत्र के उड़िया मोहल्ला आठ नल इलाके में एक बार फिर दो पक्षों में जबरदस्त विवाद हो गया। हालात इतने बिगड़ गए कि देखते ही देखते मौके पर बलवा हो गया। इस विवाद के दौरान एक पक्ष के करीब सौ लोग दूसरे पक्ष के लोगों को मारने के लिए सड़कों पर उतर आए। जैसे ही विवाद की सूचना पुलिस को मिली, मौके पर ओमती सहित करीब आधा दर्जन से ज्यादा थानों से पुलिस दल-बल के साथ पहुंची और लाठीचार्ज कर हालात को संभाला।

बमबाजी की जताई जा रही आशंका

वहीं क्षेत्रीय (Jabalpur Crime) लोगों का आरोप है कि उपद्रवियों ने खुलेआम तलवार लहरायी, सुअरभार बम फेंक कर दहशत फैलाई, लेकिन पुलिस बमबारी की घटना को सिरे से नकार रही है। हालांकि, पुलिस को मौके से एक स्कूटी में संदिग्ध बोरी जरूर मिली है, जिसमें स्थानीय लोगों ने सुअरमार बम होने की आशंका जताई।

यह भी पढ़ें: MP Lok Sabha Election Result: किसने MP में डुबोई कांग्रेस की लुटिया? जीतू पटवारी, कमलनाथ या कोई और...

करीब 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने दोनों पक्षों के करीब 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इसके बाद शुक्रवार की सुबह से (Jabalpur Crime) उड़िया मोहल्ले में उपद्रवियों की घर-घर में दस्तक देकर तलाश में जुट गई। पुलिस ने एक पक्ष के 11 और दूसरे पक्ष के 10 लोगों को बलवा और उपद्रव फैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर रांझी एसडीएम की कोर्ट में पेश किया। सभी बलवाईयों को जेल वारंट जारी होने पर जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें: Congress defeat in Gwalior ग्वालियर-चंबल में कांग्रेस की क्यों हुई करारी हार? पार्टी के भीतर मंथन जारी

तीन जून को भी हुआ था विवाद

उडिया मोहल्ले में दो पक्षों में 3 जून की रात को शराब खोरी को लेकर विवाद हुआ था। इसी मामले में दोनों पक्ष के लोग एक बार फिर आमने-सामने आ गये और दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना के विरोध में एक पक्ष के लोगों ने एकजुट होकर ओमती थाने का घेराव कर दिया।

Tags :
Crime NewsJabalpur CrimeJabalpur Crime NewsJabalpur newsJabalpur Odia mohallaJabalpur Omti police stationMp Crime newsMP news

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article