Jabalpur Ordnance Factory Blast Case: जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ब्लास्ट का पाकिस्तान कनेक्शन, वायरल पोस्ट से पुलिस महकमे में मची खलबली
Jabalpur Ordnance Factory Blast Case जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में हुए भीषण ब्लास्ट की जांच के लिए एक ओर हाई लेवल जांच कमेटी बनाई गई है। वहीं, इसी बीच सोशल मीडिया में ऐसा पोस्ट वायरल हो रहा है, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में हुए भीषण ब्लास्ट एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है। ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ब्लास्ट में पाकिस्तानी कनेक्शन की आशंका जताई जा रही है। इससे संबंधित पाकिस्तान जिंदा सोशल मीडिया X हैंडल पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं।
जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ब्लास्ट का पाकिस्तान कनेक्शन
भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन भारतीय सेना के लिये गोला बारूद और बम बनाने वाली ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया 22 अक्टूबर को हुए ब्लास्ट का क्या पाकिस्तान से कोई कनेक्शन है। क्या ब्लास्ट में पाकिस्तान की भी कोई भूमिका हो सकती है। इन सवालों ने जबलपुर पुलिस के साथ-साथ सेना को भी चौंका दिया है। इसकी वजह है पाकिस्तान जिंदाबाद (Jabalpur Ordnance Factory Blast Case Pakistan Connection) नाम के X अकाउंट पर हादसे के 12 घंटे बाद पोस्ट किया गया ओएफके का वीडियो। 27 सेकेंड के वीडियो ने पुलिस को जांच के दायरे में लिया और साइबर की पाकिस्तान आर्मी का झंडा लगे पाकिस्तान जिंदाबाद एक्स एकांउट में की गई पोस्ट की पड़ताल में जुट गई है।
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में 22 अक्टूबर को ब्लास्ट
जबलपुर में 22 अक्टूबर को ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया के फीलिंग सेक्शन-6 की बिल्डिंग 200 में सुबह करीब साढ़े 10 बजे भीषण ब्लास्ट में 2 कर्मचारी एलेक्जेंडर टोप्पो और रणवीर सिंह की मौत हो गई थी। जबकि 10 से अधिक कर्मचारी घायल हुए थे, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बम री-फीलिंग के दौरान हुए ब्लास्ट की घटना (Jabalpur Ordnance Factory Blast Case) में पाकिस्तान कनेक्शन जुड़ता नजर आ रहा है।
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ब्लास्ट में पाकिस्तान जिंदाबाद अकाउंट से पोस्ट
दरअसल, सोशल मीडिया X पर पाकिस्तान जिंदाबाद अकाउंट से घटना के ठीक 12 घंटे बाद रात साढ़े 10 बजे पोस्ट किया गया। इंग्लिश और हिंदी में लिखे पोस्ट में ओएफके फ्रंट गेट का वीडियो (Jabalpur Ordnance Factory Blast Case) के साथ यात्रा के सुखद होने और आतिथ्य के लिए बहुत, बहुत धन्यवाद के साथ लव पाक आर्मीज लिखा है। 27 सेकेंड का ये वीडियो कार में बैठकर बनाया गया, जिसके पोस्ट वायरल होते ही सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ पुलिस को चिंता में डाल दिया है।
साइबर एक्सपर्ट ने शुरू की जांच
एडिशनल एसपी साइबर समर वर्मा ने कहा, "सोशल मीडिया X पर पाकिस्तान जिंदाबाद अकाउंट से की गई पोस्ट को लेकर पुलिस संजीदा है। इसकी जबलपुर पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता कर रही है कि पाकिस्तान जिंदाबाद का यह X हैंडल कोई शरारत है या फिर किसी साजिश का हिस्सा। पुलिस साइबर की मदद से पोस्ट की जांच में जुट गई है।"
ये भी पढ़ें: जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में भीषण धमाका, 2 कर्मचारियों की दर्दनाक मौत, कई गंभीर रूप से घायल
ये भी पढ़ें: Khamaria Ordnance Factory: आयुध निर्माणी खमरिया में विस्फोट, डेटोनेटर में ब्लास्ट से कर्मचारी घायल