जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में भीषण धमाका, 2 कर्मचारियों की दर्दनाक मौत, कई गंभीर रूप से घायल

Jabalpur Ordnance Factory Blast जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया फैक्ट्री (Blast in Jabalpur Ordnance Factory Khamaria Factory) में आज (मंगलवार, 22 अक्टूबर) सुबह तेज आवाज के साथ भीषण ब्लास्ट हुआ। इस भीषण धमाके में फैक्ट्री...
जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में भीषण धमाका  2 कर्मचारियों की दर्दनाक मौत  कई गंभीर रूप से घायल

Jabalpur Ordnance Factory Blast जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया फैक्ट्री (Blast in Jabalpur Ordnance Factory Khamaria Factory) में आज (मंगलवार, 22 अक्टूबर) सुबह तेज आवाज के साथ भीषण ब्लास्ट हुआ। इस भीषण धमाके में फैक्ट्री में सुबह की शिफ्ट में काम करने पहुंचे 2 कर्मचारियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कर्मचारी झुलस गए। इनमें से कई कर्मचारियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को आयुध निर्माणी खमरिया फैक्ट्री हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में भीषण धमाका

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया से जुड़े सूत्रों के अनुसार, फैक्ट्री के एफ-6 सेक्शन के बिल्डिंग नंबर 200 में धमाका (Jabalpur Ordnance Factory Blast) हुआ है। फैक्ट्री के एफ-6 सेक्शन में बम फिलिंग का काम चल रहा था, इसी बीच हाइड्रोलिक सिस्टम में अचानक ब्लास्ट हुआ। घटना की सूचना मिलते ही ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया के महाप्रबंधक सहित तमाम आला अधिकारी घटना स्थल और हॉस्पिटल भी पहुंचे। फैक्ट्री महाप्रबंधक घायलों के इलाज सहित अन्य इंतजाम पर नजर बनाए हुए है।

एफ-6 में 1000 पाउंडर बम यूनिट में ब्लास्ट

भारतीय सेना के लिए गोला बारूद तैयार करने वाली ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में मंगलवार की सुबह जोरदार ब्लास्ट हुआ। फैक्ट्री के एफ-6 क्षेत्र में 1000 पाउंडर बम के यूनिट में ब्लास्ट हो गया। यहां बम फिलिंग का काम चल रहा था, तभी हाइड्रोलिक सिस्टम में अचानक ब्लास्ट होने से बिल्डिंग जमीदोज हो गई और यूनिट में काम कर रहे 10 से अधिक कर्मचारी घायल हो गए। धमाका होते ही फैक्ट्री में खतरे का सायरन बजा और मौके पर ओएफके एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड वाहन सहित महाप्रबंधक और तमाम आला अधिकारी पहुंच गए। ब्लास्ट वाली बिल्डिंग में राहत एवं बचाव कार्य के दौरान घालयों को तत्काल एम्बुलेंस से पहले ओएफके हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद निजी हॉस्पिटल रवाना कर दिया गया।

घायल निजी अस्पताल में भर्ती, जरूरी हुआ तो कराएंगे एयरलिफ्ट

आयुध निर्माणी खमरिया में हुए ब्लास्ट में 2 कर्मचारियों की मौत हो गई। एक कर्मचारी का शव घटनास्थल पर मलबे में दबा मिला, जबकि दूसरे कर्मचारी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ब्लास्ट में 3 कर्मचारी गंभीर रूप से झुलसे हैं, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। हालांकि मौके पर पहुंची ओएफके महाप्रबंधक सहित अन्य अधिकारियों ने अस्पताल में चिकित्सकों से घायलों के बेहतर उपचार के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही है। वहीं, गंभीर रूप से घायल कर्मचारियों को जरूरत पड़ने पर एयरलिफ्ट भी कराने के लिए कहा है।

ज्यादा वर्क लोड से होते हैं गंभीर हादसे

भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की बड़ी फैक्ट्री में गिनी जाने वाली ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में भातरीय सेना के लिए गोला बारूद एवं हथियार बनाए जाते हैं। इसमें लड़ाकू विमान से लेकर युद्ध टैंकरों में इस्तेमाल होने वाले 1000 पाउंडर बम तक तैयार किये जाते हैं। बमों के खाली सेल में बारूद भरने से लेकर इनकी टेस्टिंग तक कई चरणों में काम होता है। पूरे फैक्ट्री परिसर में गोला बारूद का ही काम होता है। वहीं, कर्मचारी संगठनों का खुला आरोप है कि फैक्ट्री में ज्यादा टारगेट पूरा करने के लिए कर्मचारियों में वर्क लोड कई गुना ज्यादा है। संसाधनों की कमी और काम की अधिकता के कारण बार-बार विस्फोट की घटनाएं सामने आ रही है। इस साल में कई छोटी बड़ी विस्फोट की घटनाएं होने के बाद भी फैक्ट्री प्रबंधन इन हादसों से सबक नहीं ले रहा है, जिससे कर्मचारियों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है।

दूर तक कई गांवों में सुनाई दी धमाके की आवाज़

अभी तक हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। वहीं, प्रबंधन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मीडिया को ब्लास्ट (Massive Fire in Jabalpur Ordnance Factory) के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में हुए ब्लास्ट की आवाज आस-पास के कई गांवों में भी सुनाई दी। फैक्ट्री में धमाके से आस-पास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल, इस पूरे मामले की जांच और बचाव एवं राहत कार्य जारी है।

ये भी पढ़ें: BJP MP Death Threat: कमलनाथ के बेटे को हराने वाले BJP सांसद को मिली जान से मारने की धमकी, पाकिस्तानी कनेक्शन आया सामने!

ये भी पढ़ें: Huge Fire In Bogie: रेलवे कोचिंग डिपो में जनरेटर कार बोगी में भीषण आग, बैटरियों में ब्लॉस्ट से मची भगदड़

Tags :

.