समर्थन मूल्य पर हुई धान खरीदी में करोड़ों का फर्जीवाड़ा, DM के आदेश पर 5 समितियों के खिलाफ FIR दर्ज

Jabalpur Paddy Fraud जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में समर्थन मूल्य पर की गई धान खरीदी में गड़बड़ी के खुलासे के बाद कलेक्टर दीपक सक्सेना के सख्त तेवर देखने मिल रहे है। प्राथमिक जांच में 2268 मीट्रिक टन की गड़बड़ी मिलने...
समर्थन मूल्य पर हुई धान खरीदी में करोड़ों का फर्जीवाड़ा  dm के आदेश पर 5 समितियों के खिलाफ fir दर्ज

Jabalpur Paddy Fraud जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में समर्थन मूल्य पर की गई धान खरीदी में गड़बड़ी के खुलासे के बाद कलेक्टर दीपक सक्सेना के सख्त तेवर देखने मिल रहे है। प्राथमिक जांच में 2268 मीट्रिक टन की गड़बड़ी मिलने पर कलेक्टर  के निर्देश पर 5 समितियों के 22 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज (Fraud Worth Crores of Rupees in Paddy Purchase in Jabalpur) कराई गई है।

धान खरीदी में करोड़ों का फर्जीवाड़ा

धान खरीदी प्रक्रिया में गड़बड़ी करते हुए 5 करोड़ 21 लाख 83 हजार 409 रुपए कीमत धान की हेराफेरी (Jabalpur Paddy Fraud) की है। प्रशासन की जांच में कुल 22688.43 क्विंटल धान का स्टाॅक कम निकला है। जिस पर संबंधितों के खिलाफ पनागर, मझौली और क​टंगी थाना में एफआईआर दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के साथ ही जांच भी शुरू कर दी है।

5 समितियों के 22 लोगों ने की करीब साढ़े 5 करोड़ की गड़बड़ी 

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक सेवा सहकारी समिति पनागर-नर्मदा एग्रो वेयर हाउस कालाडूमर में 7194.79 क्विंटल जिसकी कीमत 1 करोड़ 65 लाख 48 हजार 37 रुपएकी गड़बड़ी में समिति प्रबंधक अजय दत्त मिश्रा, केंद्र प्रभारी रविशंकर पटेल, कम्प्यूटर ऑपरेटर विनय पटेल, सर्वेयर महेंद्र पटेल, मुकद्दम राहुल पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसी तरह सेवा सहकारी समिति खण्ड-मां रेवा वेयर हाउस मझौली में 6068.59 क्विंटल जिसकी कीमत 1 लाख 39 हजार 757 रुपए की गड़बड़ी में संचालक नीलेश पटेल, प्रबंधक विजय राय, खरीदी केंद्र प्रभारी दिनेश रावत, ऑपरेटर श्रीराम राय, ग्राउंड सर्वेयर मनीष सिंह को आरोपी बनाते हुए एफआईआर दर्ज की गई है।

Jabalpur Paddy Fraud

धान खरीदी में हेराफेरी में ये नाम भी शामिल

मझौली थाना में सेवा सहकारी समिति खण्ड 2 जय भवानी वेयर हाउस नंदग्राम मझौली में 1134.20 क्विंटल धान कम मिली है, जिसकी कीमत 26 लाख 8 हजार 660 रुपए है। इसमें प्रबंधक विजय राय, केंद्र प्रभारी राजकुमार राजपूत, ऑपरेटर सत्यपाल राजपूत उर्फ उमाकांत राजपूत, सहयोगी अशोक अग्रवाल, सर्वेयर अमित राय के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। इसी तरह कटंगी थाना में सेवा सहकारी समिति कटंगी गुरुजी वेयर हाउस पाटन में 5618.60 क्विंटल जिसकी कीमत 1 करोड़ 29 लाख 22 हजार 780 है। इसमें समिति प्रबंधक और केंद्र प्रभारी सुनील साहू, ऑपरेटर शुभांशु विश्वकर्मा, सर्वेयर प्रशांत कोरी को आरोपी बनाया गया है।

दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई- DM

इसी तरह पनागर थाना में सेवा सहकारी समिति महाराजपुर शुभी एग्रो वेयर हाउस ग्राम सिमरिया पनागर में 2672.25 मीट्रिक टन जिसकी कीमत 61 लाख 46 हजार 175 है। इसमें प्रबंधक अजय दत्त मिश्रा, केंद्र प्रभारी मोहिनी पाठक, ऑपरेटर विश्वास खरे, ग्राउंड सर्वेयर विकास खरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कलेक्टर दीपक सक्सेना का कहना है कि समर्थन मूल्य पर हुई धान खरीदी में गडबड़ी (Jabalpur Paddy Purchase Fraud) किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा है कि दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

(जबलपुर से डाॅ. सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Jabalpur Murder News: खाना नहीं परोसने पर पति ने की पत्नी की हत्या, बेटे की शिकायत पर आरोपी पिता गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: इंदौर नगर निगम के निलंबित राजस्व अधिकारी के घर-ऑफिस में EOW की रेड, मिले कई अहम दस्तावेज

Tags :

.