मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर आबरू लुटा बैठी PhD छात्रा, दुष्कर्म के बाद गर्भपात की दवा खिलाई, शादी के एवज में 50 लाख डिमांड

​Jabalpur PhD Student Raped जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर की पीएचडी छात्रा के साथ लखनऊ एवं नैनीताल में दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। लखनऊ के रहने वाले आरोपी युवक ने पीएचडी छात्रा से इंस्टाग्राम के जरिए पहले दोस्ती...
01:44 PM Mar 02, 2025 IST | Amit Jha

Jabalpur PhD Student Raped जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर की पीएचडी छात्रा के साथ लखनऊ एवं नैनीताल में दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। लखनऊ के रहने वाले आरोपी युवक ने पीएचडी छात्रा से इंस्टाग्राम के जरिए पहले दोस्ती की, फिर प्यार के झांसे में लेकर मिलने के लिए लखनऊ बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आरोपी ने छात्रा शादी का वादा कर नैनीताल की सैर और लखनऊ के फ्लैट में कई बार दुष्कर्म (Jabalpur Rape News) किया। इसी बीच जब छात्रा गर्भवती हो गई तो धोखे से उसे गर्भपात की दवा खिला दी। जब, छात्रा को खुद के शारीरिक शोषण का एहसास हुआ तो पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर केस की डायरी लखनऊ भेजने की तैयारी में है।

इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर पीएचडी छात्रा से दुष्कर्म

जबलपुर पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में 32 वर्षीय युवती ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। वर्तमान में शहर के एक संस्थान से पीएचडी की पढ़ाई कर रही है। नवंबर 2022 में उत्तर प्रदेश स्थित अपने घर से जबलपुर आते समय स्टेशनपर उसकी ट्रेन छूट गई, तब लखनऊ में रहने वाले अभिनव श्रीवास्तव ने उसकी मदद की। कुछ देर की इस मुलाकात के दौरान अभिनव ने छात्रा से इंस्टाग्राम आईडी ली और इंस्टाग्राम के जरिए दोनों की दोस्ती हो गई। इसके बाद उनकी मोबाइल पर बातचीत शुरू हुई। इसके बाद युवक ने छात्रा को प्रेमजाल में फांस कर मेल मुलाकात शुरू कर दी। धीरे-धीरे बात शादी तक पहुंच गई, लेकिन आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती को हवस का शिकार बनाया।

शादी के एवज में मांगे 50 लाख

पीड़ित छात्रा के मुताबिक जून 2023 में अभिनव श्रीवास्तव ने उसे अपने दोस्त आशीष और उसकी पत्नी के साथ नैनीताल का टूर प्लान करने की बात कहकर लखनऊ आने की बात कही। जिस पर 7 जुलाई 2023 को युवती लखनऊ अभिनव से मिलने के लिए पहुंची। अभिनव ने उसे रेलवे स्टेशन से रिसीव किया और अपने हिमालय एन्क्लेव स्थित फ्लैट में ले जाकर जबरन दुष्कर्म (Jabalpur PhD Student Raped) किया। विरोध जताने पर शादी करने का वादा कर उसे शांत करा दिया। इसके बाद अभिनव पीएचडी छात्रा को बरगलाते हुए नैनीताल घुमाने ले गया, जहां से वह 9 जुलाई 2023 को लखनऊ वापस लौटे।

दुष्कर्म के बाद गर्भपात की दवा खिलाई

अभिनव ने प्यार और शादी का वादा कर छात्रा को 16 जुलाई 2023 तक अपने फ्लैट में रोके रखा, जहां अभिनव ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। नवंबर 2023 में उसके गर्भवती होने पर आरोपी अभिनव ने लखनऊ मिलने बुलाया और धोखे से उसे जूस में गर्भपात की दवा मिलाकर दे दी, जिससे उसका गर्भपात हो गया। युवती ने जब अभिनव पर शादी का दबाव बनाया तो जातिसूचक गाली गलौज की, साथ ही शादी के एवज में 50 लाख रुपए की डिमांड करते हुए किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

लखनऊ जाएगी केस डायरी

जबलपुर पुलिस ने पीड़ित छात्रा की रिपोर्ट पर शून्य पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब केस डायरी लखनऊ भेजने की तैयारी में है। जिस पर असल कायमी लखनऊ के थाने में दर्ज होगी। इसके साथ ही आगे की वैधानिक कार्रवाई लखनऊ पुलिस द्वारा की जाएगी। फिलहाल इस पूरे मामले में आगामी तफ्तीश जारी है।

(जबलपुर से डाॅ. सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Jabalpur Murder News: विधवा महिला की गला रेत कर निर्मम हत्या, जांच में जुटी एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम

ये भी पढ़ें: Gwalior Crime News: जमीन एग्रीमेंट के बदले में 61 लाख रुपए की ठगी, 11 करोड़ रुपए में हुई थी, 77 बीघा जमीन की डील

Tags :
Abortion MedicineCrime in JabalpurInstagram FriendJabalpur Crime NewsJabalpur PhD Student RapedJabalpur Rape Casejabalpur rape newsRape in Jabalpurइंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद दुष्कर्मजबलपुर में अपराधजबलपुर में क्राइमजबलपुर में जीरो एफआईआरजबलपुर में दुष्कर्मजबलपुर में युवती से दुष्कर्मपीएचडी छात्रा से दुष्कर्म

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article