मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Chuha Gang Jabalpur: अपराध की दुनिया का बादशाह बनने चला था बदमाश चूहा, बिल्ली की तरह पीछे पड़ी पुलिस ने दबोचकर लगा दी NSA

Chuha Gang Jabalpur: जबलपुर। जबलपुर में पुलिस इन दिनों काफी सख्त है। अपराधियों के लिए शहर में कई दफा धरपकड़ हो चुकी है। वैसे तो आपने अपराध की दुनिया के कई बदमाश, गुंडे, गैंगस्टर के नाम सुने होंगे लेकिन आज...
08:46 PM Aug 23, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Chuha Gang Jabalpur: जबलपुर। जबलपुर में पुलिस इन दिनों काफी सख्त है। अपराधियों के लिए शहर में कई दफा धरपकड़ हो चुकी है। वैसे तो आपने अपराध की दुनिया के कई बदमाश, गुंडे, गैंगस्टर के नाम सुने होंगे लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसे आरोपी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम सुनकर एक बार आपको भी हंसी आ जाएगी। जी हां, हम बात कर रहे हैं जबलपुर के कुख्यात बदमाश चूहा की। चूहा नाम सुनकर आप इसे छोटा जीव मत समझ लेना बल्कि यह चूहा एक बड़ा बदमाश है, जिसने काफी दिनों से लोगों की नाक में दम करके रखा था।

पुलिस भी आरोपी के कृत्यों से हो गई परेशान

बता दें कि चूहा उर्फ विवेक पांडे अपराध की दुनिया का वो नाम है, जिससे जबलपुर के लोगों में काफी दहशत है। लेकिन हर अपराधी का एक दिन फिक्स होता है। ठीक इसी तरह चूहा का भी अंजाम हुआ। विवेक पांडे ने न सिर्फ जबलपुर बल्कि जिले से बाहर भी कई शहरों और दूसरे राज्यों में भी कई अपराधों को अंजाम दिया। लोगों में उसके नाम की दहशत बैठ गई। उसे इस अपराध की दुनिया का बादशाह बनना था लेकिन पानी सिर से ऊपर जाता देख पुलिस ने भी अपना जाल फेंका और उसे दबोच लिया। चूहा के आतंक से पुलिस भी काफी परेशान रही और उसने पुलिस को खूब छकाया। आखिर इस चूहा को पकड़ने के लिए पुलिस को भी बिल्ली बनना पड़ा और फिर शुरू हुआ आरोपी को पकड़ने का खेल शुरू।

कई थानों में मामले दर्ज

चूहा उर्फ विवेक पांडे जबलपुर के अधारताल थाना क्षेत्र के वैलकम कालोनी पटेल नगर सुहागी का रहने वाला है। वह मजह 24 साल का नवयुवक है। कम उम्र में ही अपराध की दुनिया में कदम रखने वाला चूहा के खिलाफ हत्या, रंगदारी, अवैध वसूली, मारपीट जैसे 18 संगीन अपराधों के मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। चूहा उर्फ विवेक पांडे अधारताल थाना का निगरानीशुदा बदमाश है और उसके लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम देने से परेशानी पुलिस ने उस पर एनएसए यानी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की।

एसपी आदित्य प्रताप सिंह के प्रतिवेदन पर जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने शुक्रवार को चूहा के खिलाफ एनएसए के तहत वारंट जारी कर दिया। इस पर पुलिस ने चूहा के अलग-अलग बिलों यानी ठिकानों पर दबिश देकर उसे धर दबोचा। आरोपी को कोर्ट में पेश करने पर जज ने चूहा को जेल भेजने का आदेश जारी किया और चूहा को जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस सेंट्रल जेल भेज दिया गया। अब चूहा जाल में बंद है।

क्या है पुलिस का कहना?

एडीशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा के मुताबिक, चूहा के खिलाफ समय-समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई लेकिन चूहा उर्फ विवेक पाण्डे की आपराधिक प्रवृत्ति में कोई सुधार नहीं हुआ। बदमाश चूहा के इस तरह समाज में घूमते रहने से किसी भी मानव जीवन को खतरा हो सकता है। इसी को देखते हुए आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। फिलहाल, देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या मोड़ आता है? क्या शहर के अन्य बदमाशों पर भी पुलिस इसी तरह से लगाम लगाने में सफल हो पाती है?

यह भी पढ़ें: Chhatarpur News: छतरपुर पत्थरबाजी में आरोपी का वीडियो आया सामने, कहा- मेरे खिलाफ षडयंत्र रचा गया

यह भी पढ़ें: BJP Membership Campaign: एक सितंबर से बीजेपी सदस्यता अभियान की होगी शुरूआत, प्रदेश में 1 करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य

Tags :
Accused Chuha arrestedAdditional SP Suryakant SharmaAdhartal Police Station Areachuha alias Vivek PandeyChuha Gang Jabalpurcollector Deepak SaxenaJabalpur Crime NewsJabalpur newsjabalpur news in hindiMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Trending NewsMp updateNational Security ActNSANSA warrant against ChuhaTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article