मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur Police News: महिला एसआई की दबंगई, कार पार्किंग के पैसे मांगे तो स्टैंड कर्मचारी को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

महिला एसआई की कार पार्किंग में खड़ी थी और स्टैंड कर्मी ने पार्किग शुल्क मांगा तो एसआई ने जीआरपी थाने से एक अन्य महिला एसआई को बुलवाकर स्टैण्ड कर्मी की धुनाई कर दी।
05:16 PM Nov 11, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Jabalpur Police News: जबलपुर। जबलपुर में दो महिला पुलिस सब इंस्पेक्टरों की दबंगई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक-1 की कार पार्किंग का है, जहां पिछले दो दिनों से महिला एसआई की कार पार्किंग में खड़ी थी और स्टैंड कर्मी ने पार्किग शुल्क मांगा तो सिविल ड्रेस में वहां पर आई हुई महिला एसआई ने जीआरपी थाने से एक और महिला एसआई को बुलवाकर स्टैण्ड कर्मी की धुनाई कर दी। इतना ही नहीं, स्टैंड कर्मचारी को पुलिस आरक्षक थप्पड़ बरसाते हुये जीआरपी थाना ले गया, वहां मारपीट करने के बाद काफी देर तक थाने में बैठाए रखा।

यह है पूरा मामला

अब तक मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर के बरेला थाना में पदस्थ महिला एसआई आरती मंडलोई ने 19 अक्टूबर को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक-1 की पार्किंग में बिना पर्ची कटाए कार पार्क कर चली गई थी। वह 21 अक्टूबर की रात करीब साढ़े 10 बजे वापिस कार निकालकर जाने लगी। तभी स्टैंड पर तैनात कर्मचारी सोनू सिंह ने कार पार्किंग का शुल्क 200 रुपए मांगे। इस पर भड़की महिला एसआई ने जीआरपी थाने में पदस्थ एक अन्य महिला एसआई आकांक्षा सिंह को फोन कर बुला लिया।

पिटाई करने के बाद घंटों थाने में बिठाए रखा

एसआई आकांक्षा सिंह अपने साथ एक पुरूष आरक्षक को लेकर पहुंची और स्टैंड कर्मचारी की पिटाई शुरू कर दी। स्टैण्ड कर्मचारी इस दौरान कहता रहा कि पार्किंग शुल्क के पैसे नहीं दिए तो ठेकेदार उसकी तनख्वाह से काट लेगा। लेकिन महिला एसआई की दबंगई खत्म नहीं हुई और स्टैंड कर्मचारी को पीटते हुए जीआरपी पुलिस (Jabalpur Police News) थाने ले गए, जहां पिटाई करने के बाद उसे घंटों बिठाए रखा।

मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, एसपी ने दिया जांच और कार्रवाई का आश्वासन

रेलवे स्टेशन पर दो महिला एसआई और एक जीआरपी पुलिस आरक्षक की दबंगई का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिस कर्मी स्टैंड कर्मचारी के साथ मारपीट कर उसे जबरिया जीआरपी थाने (Jabalpur Police News) ले जाते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद एडीशनल एसपी ट्रेफिक प्रदीप शेंटे ने वीडियो की जांच के साथ-साथ फरियादी से पूछताछ करने और संबंधित दोषी पुलिस कर्मचारियों, अधिकारियों पर नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

कर्मचारी ने नौकरी छोड़ी, दोनों एसआई छुट्टी पर

महिला एसआई आकांक्षा सिंह ने स्टैंड कर्मचारी सोनू सिंह के साथ मारपीट कर धमकी दी थी कि यदि दुबारा पुलिस (Jabalpur Police News) वालों से पैसा मांगा तो सोच लेना। पुलिस की धमकी से सोनू सिंह इस कदर डर गया कि उसने नौकरी छोड़ दी और अपने गांव चला गया। जीआरपी थाना प्रभारी बलराम यादव ने वीडियो वायरल होने पर जांच शुरू कर दी है। राजू सिंह पर दोनों महिला एसआई से बदसलूकी करने का आरोप है। वहीं एसआई आकांक्षा सिंह वीडियो वायरल होने के बाद छुट्टी पर चली गई है जबकि बरेला थाने में पदस्थ एसआई आरती मंडलोई को एडिशनल एसपी प्रदीप शेंटे ने नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

यह भी पढ़ें:

MP By Election News: हम सब भारत मां के लाल, भेदभाव का कहां सवाल, बुधनी जाने से पहले जानिए क्या बोले शिवराज?

MP By Election: बुधनी और विजयपुर में मतदान को लेकर आज थमेगा प्रचार, बीजेपी और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला

Jabalpur Land Crime: प्राचीन बावड़ी में हिंदू देवताओं की मूर्ति तोड़ बना दी मजार, लैंड जिहाद पर जोरदार प्रदर्शन!

Tags :
Jabalpur City NewsJabalpur Crime NewsJabalpur local newsJabalpur newsJabalpur Policejabalpur police newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsRailway Policeएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article